सुशांत सुसाइड में अब कई तरह की बातें हो रही हैं. उनकी मौत को आत्महत्या या मर्डर कह पाना मुश्किल होता जा रहा है. हाल ही में सुशांत की मौत के बाद Sooraj Pancholi और दिशा सालियान को लेकर कुछ सवाल उठाए गए थे. तो अब वहीं इस बात को लेकर सूरज पंचोली ने कहा कि मैं जितना इन अपशब्द बातों से दूर रहूंगा मेरे लिए उतना ही बेहतर होगा.
सुशांत के बारे में सूरज ने दी अपनी राय
सुशांत की मौत के बाद उनकी पूर्व मैनेजर दिशा और Sooraj Pancholi को लेकर कई खबरें मीडिया में आईं थीं. जिसपर उन्होंने अपना गुस्सा भी जाहिर किया था. अब हाल ही में हुई एक बातचीत के दौरान सूरज पंचोली ने कहा कि मुझे इस मामले मे ज़बरदस्ती फंसाया जा रहा है. सुशांत के साथ मेरी सारी अच्छी यादें हैं. मैं उनको एक सीनियर की तरह मानता था. हम दोनों हमेशा जब भी मिलते थे भाई भाई बोलकर ही बात करते थे. लेकिन मैं देख रहा हूं कि सोशल मीडिया पर मेरे प्रति जो भी बातें बन रहीं हैं . वह सब गलत है. अच्छा यही होगा कि मैं इस मामले से दूर रहूं. और साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे मे कुछ भी पता चलेगा तो मैं जरूर बताऊंगा.
ये भी पढ़े, सुशांत केस में बिहार सरकार की CBI जांच की सिफारिश को केंद्र ने किया स्वीकार
सूरज ने जताई नाराज़गी
ऐसा माना जा रहा था कि दिशा सूरज के बच्चे की मां बनने वाली थीं इसीलिए उन्होंने सुसाइड किया. सुशांत का इस बात पर उनसे झगड़ा हुआ था. वहीं महाराष्ट्र के पूर्व सीएम नारायण राणे ने सूरज पंचोली के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा था कि 13 जून को सूरज पंचोली के घर पार्टी थी. और डीनो मारियो का घर सुशांत के घर से कुछ ही दूरी पर है. पार्टी के बाद सभी लोग सुशांत के घर पहुंच गए थे. सूरज पंचोली ने बात पर नाराजगी जताते हुए कहा मेरे खिलाफ सब झूठ है. और उन्होंने सुशांत की मौत पर कहा सब बेकार की बाते बोली जा रहीं हैं.