
सुशांत सुसाइड केस में लगातार बयान दर्ज किया जा रहा है. और अब इसमें राजनीतिक सियासत भी शुरू होती दिखाई दे रही है. वहीं शिवसेना प्रमुख Sanjay राउत ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य के मंत्री और आदित्य ठाकरे को जबरदस्ती इस मामले में घसीटा जा रहा है. उन्होंने गुस्सा जाहिर कर कहा कि जो भी कोई यह कर रहा है उसको इसकी भारी कीमत जरूर चुकानी पड़ेगी.

अनिल देशमुख ने सीबीआई जांच पर साधी चुप्पी
शिवसेना प्रमुख नेता Sanjay राउत ने किसी का नाम ना लेते हुए अपना निशाना साध कर गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कहा है कि इस बात पर किसी को विश्वास नहीं हो पा रहा की की महाराष्ट्र में शिवसेना की कैसे सरकार बन गई. तभी राज्य के मंत्री और युवा आदित्य ठाकरे को ज़बरदस्ती इस मामले मे मुद्दा बनाया जा रहा है. वहीं संजय राउत ने वार्निंग देते हुए कहा कि जो लोग भी अपनी साजिश रच रहे हैं. वह बच नहीं पाएंगे. वहीं केंद्र सरकार से सीबीआई जांच की मंजूरी मिलने के बाद गृह मंत्री अनिल देशमुख ने चुप्पी साध रखी है.
सुप्रीम कोर्ट ने मांगी तीन दिन में पूरी जानकारी
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुशांत आत्महत्या को लेकर हुई सुनवाई में बिहार, और महाराष्ट्र सरकार से 3 दिन के अंदर पूरी जानकारी मांगी है. और साथ ही सुशांत केस में मुंबई पुलिस के द्वारा अब तक हुई पूछताछ के सारे कागज़ात भी मांगे गए हैं. वहीं रिया चक्रवर्ती की याचिका को खारिज करते हुए बिहार पुलिस को उनसे पूछताछ करने की अनुमति भी दे दी गई है. और आईपीएस ऑफिसर विनय तिवारी को जबरदस्ती क्वारंटीन करने पर मुंबई सरकार को फटकार भी लगाई गई है. लेकिन महाराष्ट्र सरकार लगातार सीबीआई जांच को मना कर रही है.