
सुशांत आत्महत्या में छानबीन जारी है. जिसमें उनकी मौत को लेकर लगातार खुलासे भी किये जा रहें हैं. जहां सुशांत केस की जांच के लिए बिहार पुलिस पहले ही मुंबई रवाना हो गई थी. तो अब वहीं बिहार के जाने माने आईपीएस ऑफिसर Vinay तिवारी को पूरे मामले की जांच के लिए मुंबई भेजा गया. जिसमें उन्होंने कहा की हमारी टीम यहां एक हफ्ते से है अपना काम बखूबी कर रहीं है. और इस के साथ जांच सही दिशा में जा रही है.

विनय तिवारी से पूछे गए सवाल
सुशांत मामले में बिहार में एफआईआर दर्ज होने के बाद तुरंत पटना पुलिस को मुंबई रवाना कर दिया गया था. जिसके बाद पटना पुलिस ने उनके दोस्तों से लेकर नौकर तक ने कई खुलासे भी किये. लेकिन अब इस मामले की तह तक जाने के लिए बिहार के साल 2015 बैच के आईपीएस ऑफिसर Vinay तिवारी को मुंबई भेजा गया. वहीं जब उनसे इस केस को लेकर सवाल पूछे गए कि बिहार पुलिस को मुंबई पुलिस का समर्थन ना मिलने की वजह से आपको भेजा गया तो उन्होंने कहा कि नहीं.. जांच की अलग प्रकिया होती है. किसी केस की जांच के लिए एक सीनियर अधिकारी को भेजा जाता है. ताकि टीम के साथ मिलकर केस को सॉल्व किया जाए.
क्या रिया होगी गिरफ्तार
Vinay तिवारी से पूछा गया की क्या वह रिया को गिरफ्तार करेंगे तो उन्होंने कहा फिलहाल सुशांत के केस के सारे पेपर पाना हमारा मोटिव है. तब तक हम किसी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले सकते. वहीं पूछा गया कि आप सेलिब्रटी से भी पूछताछ करेंगे तो उन्होंने कहा आखिरी दिनों में जो उनके साथ थे. अभी हम उनका बयान ले रहें हैं लेकिन इस केस की तह तक जाने के लिए जिससे भी पूछताछ करनी पड़ेगी हम करेंगे.
विनय तिवारी साल 2019 में पटना सेंट्रल के सिटी एसपी बने थे. उनके मुंबई पहुंचने की खबर रविवार को महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने आईएएनएस को दी थी.