अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले ने एक ओर टर्न ले लिया है. जहां एक तरफ बिहार पुलिस सुशांत के पिता के के सिंह की करवाई गई शिकायत पर छानबीन कर रही थी. तो वहीं अब खबर सामने आई है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी पीएमएलए के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है. केंद्रीय जांच एजेंसी के ऑफिशल्स ने इसकी जानकारी दी है जिसमें मामला रिया और उनके परिवार के कुछ सदस्यों के खिलाफ दर्ज किया गया.
इन आधारों पर ED करेगी जांच
सुशांत के पिता ने उनके बैंक एकाउंट से 15 करोड़ का ट्रांसक्शन होने का आरोप लगाया था. जिन एकाउंट्स में पैसे ट्रांसफर किया गया उनका कुछ भी अता पता नहीं चल पाया है. जिस वजह से ED ने इसको लेकर जांच शुरू कर दी है. प्रवर्तन निदेशालय ने मामले की जांच के लिए बिहार पुलिस से एफआईआर और सुशांत के बैंक एकाउंट के विवरण की कॉपी मांगी है. इसके साथ ही अन्य संबंधित दस्तावेजों की भी मांग की है. अब ED अपनी जांच में सुशांत के बैंक खातों की रकम और उससे हुए पैसों के दुरुपयोग जैसे लगे आरोपों पर छानबीन करेगी. यह भी पता लगाएगी कि बैंक के पैसे किन खातों में भेजे गए है, पैसों का किस तरह से इस्तेमाल किया गया है और क्या इसमें सुशांत की मंजूरी मिली थी. इसके साथ इस पर भी जांच की जाएगी कि सुशांत के बैंक एकाउंट से पैसों का उपयोग काले धन को सफेद में बदलकर अवैध संपत्तियां बनाने में किया जा रहा है या नहीं.
ये भी पढ़े, सुशांत के Bodyguard का दावा, रिया के खिलाफ परिवार का आरोप है सच
देवेंद्र फडणवीस ने ED से किया था आग्रह
इससे पहले महराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने ट्विटर के ज़रिए ट्वीट कर लिखा था कि सुशांत के केस को देशभर की जनता सीबीआई को सौंपना चाहती है पर राज्य सरकार इसमें बिल्कुल इच्छुक नहीं है. क्योंकि इसमें मनी लॉन्ड्रिंग का दृष्टिकोण सामने आ रहा है इसलिए ED इस पर जांच करे.