सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से जुड़ीं कई खबरें सामने आई थी. जिसमें यह भी खबरें आई थी कि Sushant को आत्महत्या करने के लिए बॉलीवुड द्वारा उकसाया गया है. सुशांत को फिल्म ना देने को लेकर बड़े-बड़े प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर पर भी आरोप लगे थे. जिसमें सलमान खान, करण जौहर, संजय लीला भंसाली समेत कई लोग शामिल है. इन सब को देखते हुए बिहार के मुजफ्फरपुर में सलमान, करण जोहर समेत कई कलाकारों के खिलाफ मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में 17 जून को शिकायत दर्ज किया था. इसी कड़ी में बड़ी खबर आई है कि सलमान, करण जौहर समेत आठ हस्तियों को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है.
7 अक्टूबर को होना है कोर्ट में पेश
मुजफ्फरपुर के वकील सुधीर कुमार ओझा ने सलमान खान करण जौहर और एकता कपूर, संजय लीला भंसाली, साजिद नाडियावाला, दिनेश विजन, भूषण कुमार, आदित्य चोपड़ा के खिलाफ मुकदमा दायर करवाया था. उन्होंने Sushant सिंह राजपूत के निधन का जिम्मेदार ठहराते हुए आईपीसी की धारा 306, 504 और 506 के तहत शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसको लेकर कोर्ट में पेश होने की तारीख सामने आ गई है. 7 अक्टूबर को इन हस्तियों को कोर्ट में पेश होना है. वही डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के मुताबिक इन सभी हस्तियों को या तो खुद या इनके वकील के माध्यम से कोर्ट में पेशी सुनिश्चित करनी होगी.
परिवाद हो गई थी खारिज
Sushant सिंह राजपूत के निधन के बाद मुजफ्फरपुर में सीजेएम मुकेश कुमार के कोर्ट में परिवाद दाखिल करवाया गया था. जिसमें आरोप लगाया गया था कि आरोपितों ने सुशांत सिंह राजपूत के खिलाफ साजिश रच कर उन्हें फिल्मों से बाहर निकालना चाहा साथ ही उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया. इसकी सुनवाई होने के बाद सीजेएम ने इसे क्षेत्राधिकार से बाहर बताते हुए परिवाद को खारिज कर दिया गया था. जिसके बाद फिर से सुधीर कुमार ओझा ने 14 अगस्त को जिला कोर्ट में पुनरीक्षण वाद दाखिल करवाया जिसे कोर्ट द्वारा सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया गया.
ये भी पढ़े,Mukesh खन्ना ने जया बच्चन पर किया पलटवार, कहा – इंडस्ट्री किसी के बाप की नहीं है