कोरोनाकाल में बॉलीवुड ने एक के बाद एक कई सितारा खोया है. लीजेंड ऋषि कपूर , इरफान खान, जगदीप साहब , सुशांत सिंह राजपूत जैसे बड़े कलाकार आज इस दुनिया को अलविदा कह चुके है. वहीं संगीत की दुनिया की मशहूर साजिद-वाजिद की जोड़ी भी टूट गई है. साजिद खान अपने भाई के निधन से काफी सदमे में है. मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि Sushant भी मेरे छोटे भाई जैसा था, मुझे वो बहुत पसंद था सुशांत के निधन को 60 दिन हो चुके है. जिसमें जांच तेजी से चल रही है, रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं. बॉलीवुड के कई सितारों ने सीबीआई जांच की मांग की है, कई डिजिटल अभियान चल रहे हैं. हर तरह से न्याय की गुहार लगाई जा रही है.
मेरे प्यार को लोग समझेंगे पब्लिसिटी स्टंट
साजिद खान ने Sushant पर एक मीडिया प्लेफार्म पर खुलकर बात की जहां उन्होंने कहा कि “मुझे उसके लिए बहुत बुरा लग रहा है. मैंने उसे जिम में देखा था वो अपने हाथ मेरे हाथ पर रखकर मुस्कुराता जा रहा था उसके चेहरे से लग रहा था कि वो मेरे टैलेंट की बहुत कद्र करता है. वो जहां से आया था उसने अपने जीवन में बहुत कुछ हासिल किया. उसने बहुत अच्छा काम किया. मैं उसके साथ काम नहीं कर पाया मुझे बहुत अफसोस है पर मैं उसके लिए गाना बनाकर श्रद्धांजलि देने चाहता हूं पर लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट समझेंगे उन्हें लगेगा मैं ये फेम के लिए कर रहा हूं. “
सुशांत की बहनों को साजिद का प्यार भरा संदेश
साजिद ने अपने भाई वाजिद को खोया है और भाई को खोने का दर्द उनसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता. वाजिद उनके भाई, दोस्त, जीवन का एक खास हिस्सा थे. साजिद ने कहा ” मैं Sushant के पिता और बहनों का दर्द समझ सकता हूं मेरी दुआएं उनके साथ है उम्मीद करता हूं सच उनके सामने आ जाए. उनका एक भाई और है वो खुद को अकेला ना समझें मैं उनके भाई जैसा ही हूं. हर कदम पर उनके साथ हूं.
ये भी पढ़े, Wajid खान के निधन के बावजूद साजिद खान आज भी करते हैं उनको व्हाट्सएप मैसेज