
सुशांत मामले को लेकर सभी लोगों की उम्मीदें न्याय मिलने पर टिकी हुई हैं. जहां केस को सीबीआई के हवाले करने पर महाराष्ट्र सरकार और बिहार सरकार के बीच तकरार देखने को मिल रही है. तो वहीं रोज़ाना Sushant से जुड़े लोगों के बयान सामने आ रहे हैं जिसमें कई चीजों से पर्दा उठ रहा है. इसी बीच अब sushant के एक्स असिस्टेंट सबीर अहमद ने रिया चक्रवर्ती के बर्ताव पर बड़ा खुलासा किया है. बताया कि सब कुछ रिया के ही हाथ में था, उनकी अनुमति के बिना कोई भी काम नहीं होता था.

सुशांत से मिलने नहीं दिया जाता था – असिस्टेंट
रिया चक्रवर्ती कई मौकों पर अभिनेता और उनके घर को काबू करने के आरोपों के घेरे में आ चुकी है. Sushant के परिवार ने भी रिया के खिलाफ उनके बेटे को वश में करने का आरोप लगाया है. तो वहीं अब सुशांत के असिस्टेंट रह चुके समीर ने एक बातचीत के दौरान बताया कि रिया ने सुशांत को उनके करीबियों से दूर रखा और उनके स्टाफ को हटा दिया था. मुझे नहीं मालूम यह कितना सही है पर जिन्होंने हमारे बाद काम किया उनका कहना है कि कुछ भी करने के लिए रिया की इजाजत लेनी पड़ती थी. उन्हें सुशांत सर के पास जाने को भी नहीं दिया जाता था. जब हम कैप्री हाइट्स में भी रहा करते थे तो मैं उन्हीं के फ्लैट पर रहता था क्योंकि हमें Sushant सर को उठाना पड़ता था. पर सब कुछ रिया ही करती थी.
ये भी पढ़े, दिशा सालियान की Postmortem रिपोर्ट में हुआ खुलासा, मरने के वक्त शरीर पर नहीं थे कपड़े
रिया चक्रवर्ती पर कसता जा रहा शिकंजा
रिया चक्रवर्ती के खिलाफ लगे आरोपों पर लगातर जांच की जा रही है. पैसों के मामले पर ईडी की टीम रिया और उनके परिवार से सबूत जुटाने पर हर संभव प्रयास कर रही है. कई घन्टो की लंबी पूछताछ अभिनेत्री और उनके परिवार से की जा रही है. साथ ही सीबीआई ने भी स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम का गठन कर लिया है. सीबीआई इस मामले की जांच पड़ताल करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिलहाल रिया चक्रवर्ती से संबंधित खुलासे सामने आने पर शक और गहरा होता जा रहा है.