सुशांत के निधन के बाद से ही बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटी उनको लेकर अपने-अपने बात सामने रख रहे हैं. सभी सुशांत के उम्दा कलाकार होने, उनकी प्रतिभा को लेकर अक्सर सोशल मीडिया के जरिए व अपने बयानों से अपनी विचार व्यक्त करते रहते हैं. इसी कड़ी में बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक बेहतरीन कलाकार Nawazuddin सिद्दीकी ने सुशांत को लेकर पहली बार अपनी बात सामने रखी है. सुशांत को लेकर बात करते हुए वो काफी भावुक भी हुए. साथ ही सुशांत से जुड़े हुए कई बातों को सामने रखा.
सुशांत अभी कई ब्लॉकबास्टर फिल्म दे सकता था
Nawazuddin सिद्दीकी और सुशांत सिंह राजपूत के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी. दोनों एक दूसरे के काम और प्रतिभा को काफी सम्मान देते थे. फिल्म को लेकर नवाजुद्दीन ने बात करते हुए कहा कि सुशांत एक ऐसा कलाकार था जो कि पैसों के लिए काम नहीं करता था. उन्होंने सोनचिड़िया, डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी. मुझे विश्वास नहीं होता कि सुशांत अपने जीवन के साथ ऐसा कर सकते हैं. आगे उन्हें कितनी ब्लॉकबास्टर फिल्में देनी बाकी थी. उनसे मैं कितनी बार मिला हूं जब भी मैंने उनसे किसी विषय में बात किया हमेशा मंत्रमुग्ध हो गया वह काफी प्रतिभावान व्यक्ति थे.
सुशांत का अचानक चले जाना मुझे विश्वास नहीं होता
अभिनेता Nawazuddin सिद्दिकी ने सुशांत को लेकर बात करते हुए कहा कि मुझे आज तक विश्वास नहीं होता कि कि वह अब हमारे बीच नहीं रहे. अचानक उनका यूँ चले जाना मुझे विश्वास तक नहीं होता. आज जो भी सुशांत के बारे में कई तरह की बात कर रहे हैं क्या उन्हें सुशांत की सच्चाई पता है? सुशांत एक ऐसे व्यक्ति थे जो काफी बातूनी थे. उन्हें लोगों से बात करना काफी पसंद था. वह किसी भी विषय पर बात कर सकता था. वह जीवन से भरपूर था यही कारण है जो मुझे आज तक विश्वास नहीं होता कि वह अपनी जीवन के साथ ऐसा कर सकते हैं.
ये भी पढ़े, सुशांत का जिक्र करते हुए अभिनेत्री शबाना आजमी ने नेपोटिज्म पर दी अपनी प्रतिक्रिया