सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही उनके लिए इंसाफ की मांग चारों तरफ से ही हो रही है. हालांकि अब यह सस्पेंस खत्म हो चुका है कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या नहीं की गई थी. एम्स के फॉरेंसिक रिपोर्ट में साफ तौर पर पुष्टि हो गई है कि उन्होंने आत्महत्या की है. लेकिन फिर भी सुशांत के इंसाफ की मांग उठ रही है. सभी चाहते हैं कि सुशांत के परिवार वालों को न्याय मिले. इसी सिलसिले में भारत के पड़ोसी मुल्क श्रीलंका में Sushant के न्याय की मांग उठ रही है जिसकी तस्वीर बहन श्वेता ने सांझा कर बताया है. श्रीलंका में एक बिलबोर्ड पर सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर नजर आई है.
श्वेता ने तस्वीर को किया शेयर
Sushant को इंसाफ दिलाने के लिए भारत के पड़ोसी मुल्क श्रीलंका में मांग उठ रही है, जिसकी तस्वीर बहन श्वेता ने साझा कर बताया है. देखा गया है कि श्रीलंका में एक बिलबोर्ड पर सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर नजर आई है. इस तस्वीर के साथ दिवंगत अभिनेता को न्याय दिलाने की अपील की गई है. इससे पहले अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में भी सुशांत के लिए उनके फैंस न्याय की गुहार लगा चुके हैं. बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने तस्वीर को साझा किया है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने श्रीलंका का शुक्रिया भी अदा किया है. बता दे श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है और अक्सर सुशांत के लिए पोस्ट करते हुए नजर आती है.
एम्स के फॉरेंसिक रिपोर्ट आई सामने
सुशांत सिंह राजपूत केस की गुत्थी दिन प्रतिदिन जो कि उलझते हुए नजर आ रही थी. वहीं अब धीरे-धीरे इस केस की गुत्थी सुलझ रही है. बीते दिन एम्स के फॉरेंसिक टीम ने यह दावा किया है कि Sushant सिंह राजपूत की हत्या नहीं की गई है अभिनेता ने आत्महत्या की. हालांकि एम्स की रिपोर्ट को उनके परिवार वाले व उनके परिवार के वकील विकास सिंह ने खारिज कर दिया है और फिर से मेडिकल बोर्ड के गठन करने की मांग की है. सीबीआई भी इस केस की जांच पड़ताल में लगी हुई है. ईडी द्वारा सुशांत के मनी लांड्रिंग केस की जांच पड़ताल की जा रही थी वहीं अब 15 करोड़ का सस्पेंस खत्म हो चुका है. सूत्रों के अनुसार ईडी द्वारा कहा जा रहा है कि कोई भी बड़ी रकम रिया चक्रवर्ती के अकाउंट में ट्रांजैक्शन नहीं हुई है.
ये भी पढ़े, सिनेमाघर खुलने के साथ ही PM मोदी की बायोपिक फिर से होगी रिलीज