गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को सुशांत की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए निशाना बनाया गया है. साथ ही उनपर सुशांत के 15 करोड़ हड़पने का आरोप भी लगा है. इसी दौरान ईडी द्वारा रिया से हाल ही में हुई पूछताछ मे उनके वकील सतीश मानशिंदे ने रिया के पास सुशांत की जो भी Property है उसके बारे मे बताकर दो फोटो शेयर की हैं. और सुशांत की हैंडराइटिंग से लिखा एक नोट भी शेयर किया गया है. जिसमें सुशांत कह रहें हैं कि मैं अपनी जिंदगी से बहुत खुश हूं.
सुशांत ने नोट में लिखी थी मन की बात
सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती से ईडी द्वारा हुई पूछताछ में रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने सुशांत कि जो भी Property रिया के पास है. उसके बारे में बताते हुए दो फोटो साझा किया हैं. उन्होंने सुशांत के हाथ से लिखा एक नोट और दूसरा छिछोरे प्रिंट की एक बोतल शेयर की है. नोट में सुशांत अपनी जिंदगी में जुड़े लोगों के प्रति प्यार व्यक्त कर रहें हैं. और उन्होंने इस नोट में सभी के निक नाम लिखे हैं. जिसको रिया ने एक्सप्लेन करते हुए कहा है कि “यह सुशांत की हैंडराइटिंग है”. “लिल्लू शोविक है! बेबो मैं हूं! सर मेरे डैड हैं ! मैम मेरी मां है और फज सुशांत का कुत्ता है”!
ED करेगी फिर रिया से पूछताछ
सुशांत ने अपने इस नोट में लिखा था कि मैं अपने बेबू के आने से बहुत खुश हूं. सर और मैम के आने से बहुत खुश हूं. फज मेरी जिंदगी में है मैं बहुत खुश हूं. मैं अपनी जिंदगी से बहुत खुश हूं. इसी को लेकर रिया ने कहा है कि सुशांत की यही Property मेरे पास है. बता दें पुलिस की छानबीन लगातार जारी है. शुक्रवार को ईडी ने रिया चक्रवर्ती से करीब 9 घंटे तक और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती से 2 घंटे तक लगातार पूछताछ जारी रखी. वहीं रिया को 10 अगस्त को भी पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया जा सकता है.
ये भी पढ़े, सुशांत की Diary के पन्ने फटे होने के पीछे क्या है राज… सीबीआई करेगी खुलासा