सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड के तीन महीने होने के बाद भी उनके लिए लगातार इंसाफ की मांग की जा रही है. वहीं एनसीबी और सीबीआई की जांच जारी है. Sushant के फैंस उनके याद में लन्दन के मैडम तुसाद मयूजियम में लगातार उनकी वैक्स स्टैच्यू बनाने की मांग कर रहें हैं तो वहीं उनके एक फैन ने ख़ास अंदाज़ में सुशांत का वैक्स स्टैच्यू बनाकर उनको श्रद्धांजलि दी है.
लंदन में बनेगा सुशांत का स्टैच्यू
Sushant के फैंस ने एक ऑनलाइन पीटिशन शुरू की है जिसमें वह उनकी याद में लन्दन के तुसाद मयूजियम में उनकी वैक्स स्टैच्यू बनाने की मांग कर रहें हैं. हालांकि लंदन में अभी उनका स्टैच्यू नहीं लगा है लेकिन लाखों लोग इस पीटिशन पर साइन कर उनके वैक्स स्टैच्यू की मांग कर रहें हैं. वहीं सुशांत के कोलकाता में रहने वाले एक फैन ने उनकी वैक्स की मूर्ति बनाकर श्रद्धांजलि दी. सुशांत का यह पहला स्टैच्यू है इसका अनावरण 17 सितम्बर को किया गया. सूत्रों के मुताबिक उनके इस स्टैच्यू को मयूजियम में रखा जायेगा और वहीं आम लोगो को भी उनकी इस मूर्ती को देखने की अनुमति मिलेगी.
बहन और जीजा का भी आया नाम
Sushant ने 14 जून को बांद्रा में स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं एनसीबी द्वारा इस केस में ड्रग्स से सम्बंधित कुछ खुलासा भी हुआ जिसमें उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और भाई शोविक चक्रवर्ती समेत 15 से ज़्यादा लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी भी एनसीबी इस केस की तेह तक जाने की कोशिश कर रही है. छानबीन के बाद सुशांत के जीजा और बहन का नाम भी सामने आया है जल्द ही उनको समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा. वहीं बड़ी हस्तियां भी शामिल हैं उनको भी समन भेजा जायेगा.
ये भी पढ़ें -Kangana रनौत ने खुद को बताया क्षत्राणी, कहा- सर कटा सकती हूं मगर सर झुका नहीं सकती !