सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुए आज तीन महीना पूरा हो चुका है. Sushant को याद करते हुए कई लोग अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे जो सुशांत के न्याय के लिए लगातार उनके परिवार के साथ खड़ी है और न्याय की मांग कर रही है. अक्सर अंकिता सोशल मीडिया के जरिए सुशांत के न्याय की मुहिम में हमेशा अपना सहयोग देती हैं. इसी कड़ी में अंकिता लोखंडे ने सुशांत को याद करते हुए सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट किया है.
सुशांत के लिए अंकिता ने किया पोस्ट
निधन हुए 3 महीना पूरा होने पर सुशांत को याद करते हुए अंकिता लोखंडे ने पोस्ट किया है. जिससे साफतौर पर पता चल रहा है कि सुशांत उनके लिए क्या महत्व रखते थे. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से Sushant की एक फोटो सांझा किया है और लिखा ‘वक्त उड़ जाता है, लाइफ अपनी गति से आगे बढ़ती रहती है, लेकिन कुछ यादें बेहद खास होती हैं. जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता. वो यादें हमेशा हमारे साथ रहती हैं, खासकर, जो लोग हमारे करीब होते हैं उन लोगों की यादें. तुम हमेशा ही मेरी यादों में रहोगे सुशांत.’ यह पहली बार नहीं है जब सुशांत को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए याद किया है. अक्सर अंकिता लोखंडे पोस्ट के जरिए सुशांत के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त करते रहती है.
सुशांत के निधन के पूरे हुए तीन महीने
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी. सुशांत के निधन को आज तीन महीना पूरा हो चला है. लेकिन आज भी उनके लिए न्याय की मांग की जा रही है. अब तक सुशांत के निधन के पीछे छिपे रहस्य का पता ना चल पाया है. इस केस को लेकर सीबीआई, ईडी वही ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स ब्यूरो टीम भी जांच कर रही है. हालांकि ड्रग से जुड़े कई राज का पर्दाफाश हुआ है, लेकिन Sushant ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या हुई है यह अब तक पुष्टि नहीं हो पाया है. जिसके लिए सीबीआई जांच पड़ताल कर रही हैं. सुशांत के न्याय के लिए ना सिर्फ उनके परिवार वालों बल्कि उनके प्रशंसक भी लगातार न्याय की गुहार लगा रहे हैं. साथ ही बॉलीवुड व टेलीविजन इंडस्ट्री से भी तमाम सेलिब्रिटीज इस मुहीम में शामिल हैं.
ये भी पढ़े, Shweta सिंह कीर्ति ने शुरू की सुशांत के लिए गरीबों को खाना खिलाने की मुहिम