
दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद मुंबई पुलिस उनकी मौत को लेकर लगातार अपनी जांच मे जुटी है. उनकी जिंदगी से जुड़ी हर एक चीज की पूरी तह तक जाने की कोशिश कर रही है. हाल ही में सुशांत की मौत को लेकर एक Report से चौकाने वाला खुलासा हुआ जिससे पता चला कि उनके शरीर में कोई भी जहरीला पदार्थ नहीं मिला है. एक बार फिर पुलिस का शक यकीन मे बदलता जा रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक हुई इस बात की पुष्टि
सुशांत की मौत को लेकर हर कोई अपनी अपनी राय रख रहा है. साथ ही कोई उनकी मौत को आत्महत्या तो कोई मर्डर केस बता रहा है. हालांकि अभी इस केस में उनकी मौत का राज साफ नहीं हो पाया. वहीं सोमवार की सुबह सुशांत की फॉरेंसिक विसरा रिपोर्ट के मुताबिक कुछ ऐसा खुलासा हुआ जिसने सभी को चौका डाला. Report के अनुसार उनकी बॉडी में न तो कोई जहरीली चीज और ना ही केमिकल जैसे पदार्थ की पुष्टि की गई है. इस बात को सुनकर परिवार से लेकर फैंस तक लोगो को एक और बड़ा झटका लगा है. गौरतलब है कि इस खुलासे के बाद पुलिस का शक यकीन में बदलना जायज़ है.
ये भी पढ़े, Mahesh Bhatt का सुशांत मामले में दर्ज हुआ बयान, पूछे गए कई अहम सवाल
कई लोगों से की गई पूछताछ
सुशांत सुसाइड केस में अब तक 38 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. लेकिन अभी तक कोई भी ऐसा ठोस सबूत नहीं मिला है. जिससे उनकी मौत का कारण साफ हो सके. हालांकि अभी सुशांत की एक Report और आनी बाकी है जिससे उनके निशान और नाखूनों के बारे में पता लगाया जाएगा. हाल ही में डायरेक्टर महेश भट्ट से भी सुशांत की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर पूछताछ की गई है और अभी भी इस मामले में छानबीन लगातार जारी है.