-रुमा सिंह
बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री भी सुशांत के असामायिक निधन से गमगीन हैं. हर कोई यही सोच रहा हैं कि बिना अपना कष्ट बयां किए सुशांत ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठा लिया. किसी को भी उनका इस तरह जाना कबूल नहीं हो रहा. बॉलीवुड गलियारों से लेकर फैंस तक हर कोई सदमे में हैं. सुशांत की मृत्यु पर टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत ने एक वीडियो सांझा किया है, जिसमें वह अपनी मां की घबराहट को बयां कर रही हैं.
रतन राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वह कह रही है कि सुशांत की आत्महत्या जैसे कदम उठाने से मेरी मां काफी घबराई हुई हैं. उन्हें अब मुझे लेकर डर लगने लगा है.वो यह खबर सुनने के बाद मुझे मुंबई जाने से मना कर रही है. बार-बार मुझसे पूछ रही है कि तुम ठीक हो?
आगे वह कहती है, मेरी मां की विचारशैली पूर्ण रूप से बदल गई है. अभी जो कुछ भी इंडस्ट्री में चल रहा है. हर पेरेंट्स उससे परेशान हैं, खासकर फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में काम करने वाले बच्चों के पेरेंट्स. हर किसी को डर हो गया हैं कि उनका बच्चा कहीं ऐसा कदम न उठा ले. मेरी मां भी बार बार मुझे देख रही है. उनका मेरे प्रति रवैया बदल गया है.
रतन अपने वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखती है कुछ घटनाएं अविश्वास पैदा कर जाते हैं. खुद तो इंसान संभल जाता लेकिन परिवार को कैसे समझाएं. साथ ही कुछ महत्वपूर्ण सवाल खड़े करते हुए कहती हैं क्या तुम लोग असल जिंदगी में भी एक्टिंग करते हो?