सुशांत सिंह राजपूत मामले में आए दिन खुलासे होते जा रहे हैं. सुशांत केस की जांच तीन एजेंसियां कर रही है. वहीं सुशांत के निधन के बाद खबरें आई थी कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उनकी हत्या की गई है. सुशांत के परिवार वालों ने पटना में दर्ज कराए एफआईआर में भी आरोप लगाया था कि सुशांत की हत्या की गई है जिसके लिए सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ भी की गई. लेकिन अब तक यह पुष्टि नहीं हुआ कि सुशांत की हत्या की गई है. इसी कड़ी में आज Sushant की विसरा रिपोर्ट सामने आने वाली है. जिससे यह मालूम चल पाएगा कि आखिर सुशांत ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या हुई है?
सीबीआई को मिलेगी आज विसरा रिपोर्ट
Sushant सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट एम्स की टीम द्वारा बनाई जा रही है. जिसे आज सीबीआई को सौंप दी जाएगी इस रिपोर्ट से यह भी पता लगाया जा सकता है कि सुशांत के शरीर में कोई जहर था या नहीं. एम्स की फॉरेंसिक टीम के हेड डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा, ‘सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजह एम्स की उस रिपोर्ट से पता लग जाएगी, जिसे वो आज सीबीआई को सौंपेगी. सुशांत मामले को लेकर एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. आज यह मेडिकल बोर्ड सीबीआई को इस मामले में अपनी राय देगी. काफी समय से अटकलें आ रही थी कि सुशांत की हत्या की गई है जिसके लिए सुशांत की विसरा रिपोर्ट एम्स द्वारा तैयार की जा रही है. वहीं दिवंगत बॉलीवुड स्टार का शव परीक्षण और उनकी महत्वपूर्ण विसरा को ठीक से संरक्षित नहीं किए जाने को लेकर भी संकेत मिले हैं.
आत्महत्या है या हत्या इस बात की हो जाएगी पुष्टि
इस रिपोर्ट से आज साफ तौर पर यह सामने आ जाएगा कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई है या आत्महत्या या किसी प्रकार के ड्रग ओवरडोज से हुई है. विसरा रिपोर्ट से अभिनेता का सही तौर पर निधन का कारण पता चल पाएगा. 15 जून को कूपर अस्पताल के मेडिकल टीम ने Sushant के रिपोर्ट से आत्महत्या का कारण बताया था. हालांकि उन्होंने अभी भी आगे की जांच के लिए विसरा को संरक्षित किया है. बोर्ड में कूपर पोस्टमॉर्टम सेंटर के तीन चिकित्सा अधिकारी संदीप इंगले, प्रवीण खंदारे और गणेश पाटिल शामिल थे.
ये भी पढ़े, Kangana ने दी चुनौती, कहा- गलत साबित करने पर छोड़ दूंगी ट्विटर