अभिनेता Nawazuddin सिद्दीकी कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में थे. अब उन्होंने सुशांत की फिल्म दिल बेचारा की स्क्रीनिंग के बाद ट्वीट किया है. जिसमें वह दर्शकों और फिल्म क्रिटिकस से अनुरोध कर रहे हैं कि सुशांत की इस फिल्म को सभी लोग देखकर उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि दें.
सुशांत के लिए नवाजुद्दीन ने नम्र भाव में किया अपील
एक्टर Nawazuddin सिद्दीकी ने 24 जुलाई को डिजनी हॉटस्टार पर रिलीज हुई ‘दिल बेचारा’ की स्क्रीनिंग के बाद ट्वीट कर उन्होंने लिखा –” मेरी दर्शको और फिल्म क्रिटिक्स से गुजारिश है कि सुशांत की फिल्म ‘दिल बेचारा’ को सभी लोग ज़रूर देखें. और उनकी इस फिल्म को सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्मों में से एक बनाया जाए.” साथ ही कहा कि इस फिल्म का आनंद उठाते हुए सुशांत सिंह राजपूत को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दें. यही उनके लिए सबसे अच्छा ट्रिब्यूट होगा. इस बात को सुनकर सुशांत के फैन और लोगों के जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं. वही फैंस नवाजुद्दीन के इस ट्वीट को बहुत पसंद भी कर रहें हैं. और साथ में अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी देते हुए दिखाई दे रहें हैं.
नवाज जल्द ही इस फिल्म में आएंगे नजर
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का हाल ही में उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी से कुछ ही दिन पहले तलाक हुआ है. आलिया सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके भाई पर कई बड़े आरोप लगाए थे. जिसके कारण दोनों मे तलाक हो गया. फिलहाल नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी आने वाली फिल्म ‘रात अकेली’ मे व्यस्थ है. यह एक थ्रिलर फिल्म पर आधारित है. जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी पुलिस के रूप में एक मर्डर केस को सुलझाते हुए दिखाई देंगे. साथ ही इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म के द्वारा 31जुलाई को ‘नेटफ्लिक्स’ पर रिलीज किया जाएगा. और इस फिल्म में नवाज अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.
ये भी पढ़े, Music Director ए आर रहमान ने दिल बेचारा फिल्म के एक अधूरे गाने को पूरा करने का किया वादा