सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में हर रोज कई नई बातें सामने आ रही हैं लेकिन तमाम खुलासों के बाद भी उनकी मौत का असल कारण साफ नहीं हो पा रहा है. हाल ही में एक मीडिया एजेंसी को Sushant की डायरी के कुछ पन्ने मिले हैं जिससे यह पता चला है कि वह बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड में भी काम करने वाले थे. इस डायरी में जिस तरह उन्होंने अपनी लाइफ प्लान कर रखी है उससे यह भरोसा कर पाना मुश्किल है की उन्होंने वाकई में आत्महत्या की है.
सुशांत खोलने वाले थे अपना प्रोडक्शन हाउस
सुशांत की जिस डायरी के छ: पन्ने मीडिया को प्राप्त हुए हैं उसमें उन्होंने अपने कैरियर की पूरी प्लानिंग कर रखी थी. इन पन्नों में सुशांत ने अपने जिन सपनो को संजोया था वो अब कभी पूरे नहीं हो पाएंगे लेकिन उनको न्याय दिलवाने में जरूर मददगार साबित हो सकते हैं. इन पन्नों की माने तो सुशांत इस साल बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड में भी काम करने वाले थे. इसके अलावा वह अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी खोलने वाले थे. जिसमें उन्होंने लिखा था कि वह एक्सपीरियंस और नए कलाकारों को मौका देंगे. इतना ही नहीं सुशांत अपनी एक राइटर टीम बनाना चाहते थे जो उनके प्रोडक्शन हाउस के लिए कहानियां लिखे. Sushant ने अपनी इस डायरी के एक पन्ने में एक लीगल टीम खड़ी करने के बारे में भी लिखा है, जो कि काफी अहम बात है. यह सोचने वाली बात है कि आखिर क्यों वह एक लीगल टीम बनाना चाहते थे. अपने लीगल टीम के लिए सुशांत ने पहले किसी प्रियंका का नाम लिखा फिर उसे काट कर पी एस कर दिया और दूसरा नाम श्रद्धा लिखा लेकिन उसे काटकर मेघा कर दिया.
सुशांत के सपने थे डायरी में कैद
सुशांत ने इस डायरी के पन्नों पर लिखा था कि वह सब कुछ अपने दम पर करेंगे साथ ही उन्हें हाल फिलहाल में ही अपना प्रोडक्शन हाउस खोलना था. Sushant ने अपनी डायरी में 2020 के लिए जिस हिसाब से प्लानिंग की थी उसको देखकर जरा भी यह अंदाजा नहीं लगाया जा सकता की सुशांत ने आत्महत्या की है. उन्होंने अपने सपनों को इस डायरी में कैद कर रखा था.
ये भी पढ़े, सुशांत के Family डॉक्टर का दावा,कुछ तो बदला है नहीं तो सुशांत सुसाइड नहीं कर सकता