बीते 14 जून को बॉलीवुड के युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में स्थित अपने फ्लैट पर आत्महत्या कर लिया था. उनके इस कठोर कदम से उनके फैन्स सहित उनके परिवार वाले काफी सदमे में है.फिलहाल पुलिस उनके आत्महत्या करने के पीछे की वजह जानने के लिए पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन उनके प्रशंसक सीबीआई जांच की मांग कर रहें हैं. प्रशंसकों का इस मुश्किल घड़ी में साथ देने के लिए सुशांत की बहन Shweta Singh Kirti ने आभार व्यक्त किया.
सुशांत की बहन ने किया फैन्स को शुक्रिया
जहां सुशांत के निधन के बाद हर कोई उन्हें याद कर रहा है. वहीं सुशांत की बहन Shweta Singh Kirti ने हर एक को धन्यवाद कहा है, जो इस मुश्किल वक्त पर उनके साथ खड़ा रहा. सुशांत के मृत्यु के बाद हर कोई खासतौर से उनके फैन्स जिस तरह उनका समर्थन कर रहे है. इससे उनका परिवार काफी खुश है. इस खुशी को जाहिर करती हुई नजर आयी दिवगंत सुशांत की बहन (Shweta Singh Kirti) जो लगातार उनसे जुड़ी यादों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रही है.उन्होंने सब फैन्स को शुक्रिया करते हुए लिखा कि “आप लोगों ने जिस तरह का प्यार और समर्थन दिखाया है उसके लिए मैं आभारी हूं. इस कठिन समय में हमारे परिवार को ताकत देने और हमारी देखभाल करने के लिए मैं आप लोगों की बहुत शुक्रगुजार हूं. आप भगवान और उसके न्याय पर विश्वास रखें. प्रार्थना करते रहें. “
बीते दिन शेखर कपूर का किया गया बयान दर्ज
सुशांत के आत्महत्या के बाद उनके परिवार, उनके दोस्तों सहित और कई लोगों का बयान दर्ज किया जा चुका है. इसी कड़ी में निर्देशक शेखर कपूर का भी बयान लिया गया. यह बताया जा रहा है की फ़िलहाल शेखर कपूर मुंबई में मौजूद नहीं है, इसीलिए उन्होंने अपना बयान ईमेल के जरिए पुलिस तक पहुंचाया है. सूत्रों के मुताबिक शेखर कपूर सुशांत को ‘पानी’ फिल्म में लेना चाहते थे लेकिन आदित्य चोपड़ा जो इस फिल्म के निर्माता थे उन्हें इस फिल्म की कहानी पसंद ना होने के कारण यह फिल्म नहीं बन पायी.
ये भी पढ़े, सुशांत सुसाइड केस में शेखर कपूर का आया बयान, खोलें तमाम राज
वहीं संजय लीला भंसाली को भी जांच के लिए बुलाया गया था, क्योंकि उन्होंने अपने तीन फिल्मों के लिए सुशांत सिंह राजपूत को लीड ऐक्टर के तौर पर अप्रोच किया था. सुशांत ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया. जिसके बाद संजय लीला भंसाली की तरफ से कोई भी फिल्म का ऑफर उनके लिए नहीं आया था, जिसे लेकर पुलिस संजय लीला भंसाली से भी पूछताछ कर चुकी है.