सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद परिवार से लेकर स्टार्स तक सोशल मीडिया पर न्याय की मांग कर रहे हैं. वही लोग उनकी याद में हर पल न्याय की मांग करते हैं. और सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी यादों को अक्सर साझा करते रहते हैं. हाल ही में बहन Shweta सिंह कीर्ति ने फैंस को डिजिटल कैंपेन में सुशांत के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने पर बधाई दी.
श्वेता सिंह कीर्ति ने दी बधाई
Shweta सिंह कीर्ति इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहकर अपने भाई के लिए इंसाफ की मांग करती हैं. हाल ही में श्वेता ने फैंस को डिजिटल कैंपेन में जुड़ने के लिए बधाई दी. उन्होंने बताया कि फैंस के लगातार ट्वीट के कारण ट्विटर क्रैश हो गया. उन्होंने उस का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि ट्विटर क्रैश हो गया है यह सच्चाई और न्याय के लिए लड़ने वाली आवाज है सभी मायनों में एक सच्चा क्रांति!ताकत चमक रही है साथ ही उन्होंने कहा कि ट्विटर पर लोड अब क्षमता से ज्यादा है कृपया करके कुछ देर का प्रयास करें.
श्वेता ने शुरू की थी मुहीम
Shweta ने अपने भाई सुशांत के लिए ग्लोबल प्रेयर मीट और गरीबों को खाना खिलाने वाली मुहिम शुरू भी शुरू की थी. उन लोगों से जुड़ने की अपील की थी जिसमें कई लोग इस मुहिम में हिस्सा बने थे. अभी मैं नए-नए कैंपेन शुरू कर सुशांत को न्याय दिलाने की मांग करती. बता दे सूत्रों के मुताबिक रिया चक्रवर्ती 13 जून को सुशांत से मिली थी जिसको श्वेता सिंह कीर्ति ने गेमचेंजर बताया है. एनसीबी ने ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर 6 अक्टूबर तक मुंबई की भायखला जेल में रखा है. कोर्ट में उनकी जमानत की सुनवाई को सुरक्षित रखा गया है, लेकिन इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया.
ये भी पढ़ें -Halahal Review – मर्डर मिस्ट्री के बीच सिस्टम के काले सच को दिखाती ‘हलाहल’