हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत मामले में मुख्य आरोपी मानने वाली रिया चक्रवर्ती ने खुद मीडिया के सामने आकर कई सारे बात कही है. उन्होंने कई सारे बातों का उल्लेख करते हुए यह भी कहा था कि “सुशांत की मां भी मानसिक बीमारी की शिकार थी. उनको भी डिप्रेशन था जिसकी वजह से वह नहीं रहीं”. इसी बात पर सुशांत की बहन Shweta सिंह कीर्ति ने भी अपना जवाब दिया. लेकिन श्वेता ने खुद अपने मां के मानसिक अवसाद का एक पोस्ट को साझा किया था पर अब वह पोस्ट को डिलीट कर देने पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं.
श्वेता ने शेयर किया था पोस्ट
दिवगंत सुशांत की बहन Shweta ने कुछ साल पहले ही अपने सोशल मीडिया में अपनी मां के मानसिक अवसाद पर एक पोस्ट डाला था. उस पोस्ट में उन्होंने ज़िक्र किया था कि “डिप्रेशन की वजह से मैंने अपनी मां को खो दिया. मैं किसी को भी इस बीमारी से पीड़ित नहीं देखना चाहती हूं और इसलिए मैं एक संभावित समाधान के साथ आई हूं. मैं सैन फ्रांसिस्को में एक रामाना आश्रम खोलने की योजना बना रही हूं, जो की सबके लिए खुला रहेगा. लेकिन यह विशेष रूप से डिप्रेशन से पीड़ित लोगों के लिए होगा”.
डिलीट पोस्ट हो रहा है वायरल
जहां एक तरफ Shweta ने अपने मां के मानसिक अवसाद को लेकर दुख ज़ाहिर करते हुए पोस्ट शेयर किया था. वही दूसरी और मिली जानकारी के मुताबिक श्वेता ने अपने सोशल मीडिया से उस पोस्ट को डिलीट कर दिया है. उस डिलीट किए हुए पोस्ट को एक यूजर ने अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए सुशांत की बहन श्वेता ने झूठा बोला है. यूजर ने ट्वीट किया कि “सुशांत की बहन Shweta सिंह कीर्ति ने फेसबुक पर अपनी पोस्ट डिलीट कर दी, जहां उन्होंने इस बारे में बात की थी कि कैसे अवसाद के कारण उनकी मां की जान चली गई, वह हर समय झूठ बोल रही थी, रिया सही है”.
ये भी पढ़े, रिया ने इंटरव्यू में सुशांत के बहनों पर लगाया था आरोप, बहन श्वेता ने दिया जवाब