एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के चले जाने से उनके फैंस समेत पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री गम में डूबी हुई है. किसी का भी ऐसे होनहार अभिनेता को भूल पाना बेहद मुश्किल है. हर कोई उनसे जुड़े किस्सों को याद कर सोशल मीडिया पर साझा कर रहा है. कई लोग सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा में सुशांत की लास्ट झलक पाने के लिए बेताब है. आज उनकी यह फिल्म पर्दे पर दिखने वाली हैं जिससे लोगों का इंतजार अब खत्म हो जाएगा. ऐसे में फिल्म के Director और सुशांत के बेहद करीबी मुकेश छाबड़ा ने फिल्म और सुशांत को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त की है.
मुकेश ने बयां किया सुशांत के जाने का दर्द
Director मुकेश ने हाल ही में एक न्यूज़ एजेंसी से की बातचीत में बताया कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि फिलहाल मैं किस स्थिति में हूं. मुझे बेहद मिश्रित सी अनुभूति हो रही है जो कि एक कड़वाहट भरी मिठास जैसी है. फिल्म को लेकर लोगों की प्रबल प्रतिक्रियाएं है , लेकिन मुझे सबकुछ विचित्र सा लग रहा है. मेरे लिए ये मेरी जिंदगी का बहुत बड़ा परिवर्तन है. मैं अपनी पहली फिल्म के लिए बिल्कुल खुश नही हूं और सेलिब्रेट नहीं करना चाहता क्योंकि ये सुशांत की आखिरी फिल्म होगी.
ये भी पढ़े, सुशांत की आखिरी film दिल बेचारा हो रही कल रिलीज, जानें कब और कहां होगी रिलीज
सुशांत के साथ बिताए पल को भी किया याद
सुशांत और मुकेश छाबड़ा का ये एकसाथ 7 साल का लंबा सफर है जिसकी शुरुआत काई पो छे के ऑडिशन के दौरान हुई मुलाकात से एक मजबूत दोस्ती में तब्दील हो गई थी. छाबड़ा ने उन्हें याद करते हुए बताया कि सुशांत ने उनसे वादा किया था कि वो अगर उनकी पहली फिल्म का हिस्सा होंगे तो उन्हें बेहद खुशी होगी. उन्होंने भी सुशांत को कास्ट करने पर हामी भरी थी. उन्होंने अपनी बातचीत में सुशांत को समझदार और मेहनती कलाकार बताया.
सुशांत की इस फिल्म का प्रीमियर 24 जुलाई यानि आज डिज्नी हॉटस्टार पर 7:30 बजे रिलीज होने जा रहा है. जिमसें सुशांत के साथ संजना सांघी लीड रोल में नजर आने वाली है.