सुशांत ने जब से इस दुनिया को अलविदा कहा तब से उनके फैंस, उनके करीबी हर कोई उनकी आखिरी फिल्म Dil Bechara का बेसब्री से इंतजार कर रहा था. हालांकि अब वो इंतजार की घड़ी खत्म हो गई और दर्शकों के बीच उनके चहेते अभिनेता सुशांत की फिल्म दिल बेचारा रिलीज हो गई है. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी हॉटस्टार पर रिलीज की गई है. फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने सुशांत के फैंस का उनके प्रति भावनाओं को देखते हुए फ्री में फिल्म को उपलब्ध करवाया है. इस फिल्म को हर कोई फ्री में देख सकेगा.
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म Dil Bechara की कहानी बड़ी दिलचस्प और रोमांचित है. यह एक लव स्टोरी पर आधारित फिल्म है. फिल्म की पूरी कहानी किजी और मैनी के इर्द-गिर्द घूमती है. सुशांत इस फिल्म में मैनी का किरदार निभाते हुए दिखेंगे तो वही संजना किजी के किरदार के रूप में नजर आएगी. फिल्म में दिखाया जा रहा है कि कैसे एक प्रेमी अपनी प्रेमिका का साथ हर एक परिस्थिति में देता है. कहानी शुरू होती है एक था राजा एक थी रानी से. राजा रानी सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं रहते बल्कि यह किरदार सुशांत के प्रशंसकों के दिल में हमेशा उनके याद के तौर पर बरकरार रहेगा.
सुबह से ही फैंस को था फिल्म का इंतजार
24 जुलाई यानी आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर सुशांत का फिल्म Dil Bechara काफी बज क्रिएट कर रखा था. हर कोई पोस्टर को साझा करते हुए लिख रहा था कि इस फिल्म को डिजनी हॉटस्टार पर जरूर देखें. साथ ही इस फिल्म को सुपरहिट बनाएं. फिल्म के गाने को भी उनके फैंस ने काफी प्यार दिया था. उम्मीद है कि यह फिल्म उनके फैंस के दिलों पर हमेशा राज करेगी. वहीं इस फिल्म को देखते हुए उनके फैंस सुशांत को याद करते हुए काफी भावुक भी होने वाले हैं.
मालूम हो कि यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म द फॉल्ट इन आर स्टार्स का रीमेक है. द फॉल्ट इन आर स्टार्स फिल्म जॉन ग्रीन के उपन्यास पर आधारित फिल्म है.