सुशांत मामले की बिहार पुलिस बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है. सुशांत की मौत का कारण डिप्रेशन में होनी की वजह को माना जा रहा था. पर अब सुशांत से जुड़े कुछ लोगों ने दावा किया है कि सुशांत डिप्रेशन में रहने वाले लड़के नहीं थे. इसी को लेकर सुशांत के अच्छे दोस्त और बिजनेस एसोसिएट Samuel का कहना है कि सुशांत ज़िंदादिली से अपना जीवन व्यतीत किया करते थे और उनका डिप्रेशन से कोई लेना देना नहीं था.
सुशांत अपनी जिंदगी खुलकर जीते थे
सुशांत की क्लोज़ फैमिली फ्रेंड स्मिता पारिख ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि Samuel सुशांत के रूममेट रह चुके है. इन रूममेट से भी बातचीत की गई जिसमें उन्होंने बताया कि मैं और सुशांत पिछले जून जुलाई तक साथ में काम कर रहे थे. ऐसा कभी नहीं मालूम पड़ा कि सुशांत कोई ऐसी समस्या से गुज़र रहे है बाकी बाद में जो भी हुआ उसका मुझे नहीं पता. मुझे इस तरह का कभी महसूस नहीं हुआ की वे डिप्रेशन में है. हमने एक साथ काफी वक्त बिताया है. हमारी छोटी टीम थी हम साथ मे खेला और शूट किया करते थे. वे बेहद ज़िंदादिली से लाइफ को जीते थे. ऐसा हो जाता है कि हम लोग किसी चीज़ से परेशान हो पर इसका ये मतलब बिलकुल नहीं है कि डिप्रेशन में चले जाए. आखिरी में उनके दोस्त ने कहा कि वो आज में रहने वाला व्यक्ति थे और उसने हमें भी इससे प्रेरित किया है.
मेडिकल ट्रीटमेंट के बारे में नहीं थी खबर
सुशांत के मौत मामले को उनके मेडिकल ट्रीटमेंट से भी जोड़ा जा रहा था. इसी सिलसिले में जब उनके दोस्त से पूछा गया तो जवाब में उन्होने बोला कि उन्हें इस बारे में कुछ भी ज्ञात नहीं है. हालांकि उन्हें भी इस पर संदेह हुआ और वे भी इस बात की पुष्टि को लेकर असलियत जानना चाहते थे. इसलिए उन्होंने उनके करीबियों से संपर्क किया. जिसमें उनके बॉडीगार्ड शामिल थे.