Fri. Apr 19th, 2024

It’s All About Cinema

सुशांत के पिता से मिलने पहुंची रतन राजपूत, बोली उनकी Positivity देख मेरे अंदर हिम्मत आयी

1 min read
Ratan Rajput - filmania entertainment

Ratan Rajput


अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो टीवी सीरियल की फेमस एक्ट्रेस रतन राजपूत कोरोना वायरस व लॉकडॉन के कारण पटना में ही रह रही है. सुशांत के निधन के बाद से रतन व उनकी मां काफी भी टूट चुकी है. जिसका दर्द उन्होंने अपने वीडियो के माध्यम से सांझा भी किया था. सुशांत के तेरहवीं के बाद काफी हिम्मत जुटाकर रतन उनके परिवार वालों से मिलने पहुंची. वहां जाकर उन्होंने जो कुछ भी Positivity महसूस की अपने वीडियो के माध्यम से रतन ने शेयर किया है.

filmania youtube

वीडियो के जरिये शेयर की बात

रतन ने मुलाकात के बाद वीडियो शेयर किया, जिसमें बताया कि उन्होंने उनके परिवार से क्या बात की? उन्हें वहां कैसा महसूस हुआ? वीडियो में उन्होंने कहा जब मैं सुशांत के घर जा रही थी तब काफी नर्वस थी कि मैं उनसे क्या बात करूंगी, लेकिन जैसे ही मैं वहां गई सारी नर्वसनेस खत्म हो गई. सुशांत के पिता से मिल कर ऐसा लगा जैसे मैं हिम्मत (Positivity) पा रही हूं. अंकल को देख ऐसा लगा जैसे वह अलग तरह के इंसान हैं. एकदम शांत….उनकी एनर्जी ही पूरी अलग है.

उनकी बहन से मिलने पर रतन ने कहा मैं उनसे काफी हिम्मत लाई हूं. वहां जाकर मैंने खुद में पूर्ण रुप से बदलाव देखा है. मुझे एहसास हो गया कि जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. ऐसे बड़े घटना के बाद भी जिंदगी चलती रहती है. अब मैं खुद को पहले की तुलना में बहुत मजबूत फील कर रही हूं. सुशांत के पिता से बस मैंने एक ही बात कहीं अंकल मैं पटना आती रहती हूं और जब भी आऊंगी तो आपसे मिलने जरूर आऊंगी.

filmania magazine positivity

परिवारवालों से लगातार बातचीत जरूरी

रतन ने अपने जीवन के अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा मैं अपनी मां से बहुत कम बात करती थी ताकि उन्हें किसी बात का स्ट्रेस ना हो, लेकिन मैं अब समझ गई हूं कि हमें अपने परिवार से लगातार बात करनी चाहिए. सुशांत के पिता से मिलने पर वो आपको निराशा नहीं करते बल्कि हिम्मत देते हैं. मैं कामना करती हूं कि सुशांत के मामले में न्याय मिले और जांच हो.
गौरतलब है कि सुशांत की मृत्यु से हर कोई सदमे में है. उनके पटना स्थित घर पर कई लोग उनके पिता और परिवार से मिलकर और सुशांत के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं. रतन राजपूत ने इससे पहले भी वीडियो के माध्यम से अपनी मां की परेशानी व डर को बताया था.
-रूमा सिंह