सीबीआई ने रिया समेत 6 लोगों पर इस केस में एफआईआर दर्ज हो चुकी है. वहीं दूसरी तरफ सुशांत के परिवार के साथ एक मजबूत पिलर की तरह खड़ी है सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे. अंकिता और सुशांत लगभग 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे. कुछ कारणों के चलते दोनों अलग हो गए. सुशांत के पिता ने जब न्याय के लिए आवाज उठाई तो उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर अंकिता साथ दे रही हैं. वहीं सुसाइड के मामले में Ankita का कहना है कि सुशांत सुसाइड कर ही नहीं सकता वो बहुत मजबूत था, इसके पीछे साजिश है.
Warriors4SSR डिजिटल अभियान से जुड़ी अंकिता
सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए Ankita लोखंडे ने ट्विटर पर #WarriorsforSSR ट्रेंड जॉइन किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह सुशांत की मां की तस्वीर हाथ में लिए खड़ी हैं. कैप्शन में अंकिता ने लिखा था-यकीन है कि आप दोनों साथ में होगे’. वकील ईशकरण द्वारा शुरू की गई इस मुहिम में सुशांत की बहन श्वेता कीर्ति सिंह के साथ , अंकिता लोखंडे , सुब्रमण्यम स्वामी , ज़रीन खान ,रवि दुबे, रश्मि देसाई, रोहन मेहरा, विकास गुप्ता और अर्जुन बिजलानी जैसे टीवी स्टार्स भी एकजुट नजर आ रहे हैं.
अंकिता है सुशांत के परिवार के साथ
अंकिता का कहना है कि सुशांत कभी सुसाइड नहीं कर सकता, कैरियर के लिए तो बिल्कुल भी नहीं. मीडिया को दिए इंटरव्यू में Ankita ने कहा था, ‘पहले दिन से ही सुशांत को मालूम था कि इंडस्ट्री में उन्हें कुछ चीजों का सामना करना पड़ेगा. मैं भी इसी इंडस्ट्री से हूं. मैंने भी कई चीजें झेली हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन चीजों ने मुझे तोड़ दिया है. हम सभी जानते हैं कि इस फील्ड में उतार-चढ़ाव आते ही रहते हैं. मुझे नहीं लगता कि इन चीजों ने सुशांत पर दबाव बनाया. सुशांत कैरियर के लिए कभी सुसाइड नहीं कर सकते. कुछ और ही वजह होगी, जिस कारण ऐसा हुआ’. अंकिता सुशांत के पापा केके सिंह को पापा कहकर ही बुलाती हैं. केके सिंह ने जब पटना में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई तो अंकिता लोखंडे ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत में कहा था, ‘अगर पापा ने एफआईआर करवाई है तो मुझे पूरा यकीन है कि उनके पास ट्रांजेक्शन्स को लेकर सारे सबूत होंगे. मैं अपने परिवार के साथ खड़ी हूं और मेरे लिए यही सबसे जरूरी चीज़ है.
ये भी पढ़े, Sushant को लेकर उनके असिस्टेंट ने किया खुलासा, कहा- रिया की ही चलती थी मनमर्जी