सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के मृत्यु के बाद उनके पिता व परिवारजन से मिलने कई लोग उनके पटना आवास जा रहे हैं. राजनीतिक पार्टियों से मनोज तिवारी, रविशंकर प्रसाद सुशांत की पिता केके सिंह से मिल चुके हैं. अब गुरुवार को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव सुशांत के पटना स्थित घर उनके पिता व परिवार से मिलने पहुंचे.
शोक संतप्त परिजनों से मिलकर तेजस्वी यादव ने सुशांत के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि सुशांत ने बिहार का नाम रौशन किया है. उनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. आज हमने एक बिहार का गौरव खो दिया. इस मामले पर जांच होनी चाहिए. साथ ही तेजस्वी यादव ने न्याय की भी मांग की.
सुशांत के मृत्यु पर बात करते हुए उन्होंने कहा जब मुझे यह खबर मिली थी तब मैं राघोपुर में था और वापस लौटते हुए रात हो गयी. जैसे ही मुझे यह खबर मिली मैंने उनके परिवार से संपर्क किया था लेकिन मृत्यु के कल होकर इन्हें मुंबई जाना था. आज तेरहवीं है इसलिए मैंने सोचा कि परिजनों से मिलते हुए सुशांत को श्रद्धांजलि दे दूं. उन्होंने सुशांत के प्रति अपना दर्द व्यक्त करते हुए कहा हम सबको इसका दुख है कि बिहार का गौरव आज हमारे बीच नहीं रहा. सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश ने एक अनमोल रत्न खोया है.
फिल्मसिटी का नाम सुशांत के नाम पर रखने की मांग की
बिहार सरकार से मांग करते हुए तेजस्वी यादव कहते हैं राजगीर में जो फिल्मसिटी बन रही है उसका नाम सुशांत के नाम पर होना चाहिए. साथ ही मैं महाराष्ट्र सरकार से जांच के संबंध में गुजारिश करूंगा कि वह जांच पड़ताल करें और sushant के परिवार की जो भी मांग होगी उसके समर्थन में हम हमेशा रहेंगे. अगर उनके परिवार को उच्च स्तरीय जांच की जरूरत होगी तो भी हमारा समर्थन हमेशा बना रहेगा.
सुशांत के पटना आवास पर तेजस्वी यादव के साथ उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव भी गए थे. साथ ही राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी मौजूद थे. तीनों लोग सुशांत के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी और इश्वर से प्रार्थना की उनकी आत्मा को शांति मिले और परिवार को बल मिले और मुश्किल वक्त में उनका परिवार मजबूत बना रहें.
-रूमा सिंह