सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सीबीआई तेजी से एक्शन में आ गई है. Sushant सिंह राजपूत केस में हर दिन कुछ नया खुलासा होता है. जिससे केस काफी उलझता जा रहा है पर अब सीबीआई की नजर इस केस से जुड़े हर पहलू पर है. सुशांत के परिवार, दोस्त, फ्लैटमेट्स और बिजनेस पार्टनर्स के बाद अब Sushant की पड़ोसी ने मीडिया से बातचीत कर 13 जून की रात को लेकर खुलासा किया है.
13 जून की पार्टी को लेकर पड़ोसी महिला ने किया खुलासा
Sushant की बिल्डिंग में रहने वाली महिला पड़ोसी ने मीडिया से बातचीत में बताया, “13 जून की रात किसी तरह की कोई पार्टी नहीं हुई थी बल्कि उस रात तो 11 बजे तक लाइट्स बन्द हो गई थी. बल्कि रोज ऐसा नहीं होता था क्योंकि वह देर रात तक जगते थे लेकिन उस दिन किचन की लाइट्स छोड़कर बाकी सब बन्द हो गई थी.” सूत्रों के मुताबिक ऐसी भी खबरें आई थी कि 13 जून की रात फ्लैट में पार्टी हुई थी पर हाउसहेल्प केशव भी बता चुके थे कि पार्टी से जुड़ी बातें अफवाह हैं ऐसा कुछ नहीं था. अगर पार्टी नहीं हुई थी तो ये भी एक सवाल है कि उस दिन ही क्यों इतनी जल्दी लाइट्स बन्द हो गई. बहुत से ऐसे सवाल है जो केस से जुड़े हुए है पर उनका जवाब अभी भी उलझा हुआ है. हालांकि महिला के खुलासे से सीबीआई जांच में जल्दी लाइट्स बन्द होने का भी एक पहलू आ गया है इस पर पूछताछ की जाएगी.
कुक नीरज, हाउसहेल्प केशव, फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से चल रही है पूछताछ
सीबीआई ने पहले ही दिन केस से जुड़े सभी दस्तावेजों और सबूतों को अपने कब्जे में ले लिया है. केस से जुड़े हर इंसान से लंबी पूछताछ की जाएगी. Sushant के कुक नीरज से शुक्रवार को 10 घण्टे की पूछताछ की गई. सूत्रों के मुताबिक शनिवार को इन तीनों के साथ फ्लैट पर सीन रिक्रिएट किया गया है. शनिवार को भी कुक से पूछताछ की गई है. अब इन तीनों से लंबी पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती के साथ जांच को आगे बढ़ाया जाएगा बल्कि केस से जुड़े सभी लोग डॉक्टर्स, पुलिस, परिवार, दोस्त हर किसी से पूछताछ होगी.
ये भी पढ़े, एम्स की टीम करेगी सुशांत की अटॉप्सी रिपोर्ट की जांच