सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच एक एक कदम आगे बढ़ती जा रही है. मुम्बई पुलिस , पटना पुलिस , ईडी और अब सीबीआई इस केस की जांच पड़ताल करेगी. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में सैमुअल मिरांडा , रिया चक्रवर्ती , श्रुति मोदी एवं रितेश शाह से पूछताछ की है. इस पूरे घटना क्रम को लेकर सुशांत के परिवार और फैंस ने एक और Digital कैंपेन शुरू किया है जिसका नाम है #Warriors4SSR.
ईशकरण भंडारी ने की शुरुआत
सांसद सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा केस को देखने के लिए अपॉइंट किये गए वकील ईशकरण भंडारी का यह दूसरा Digital अभियंता है. इसके पहले 22 जुलाई को वे #Candle4SSR नाम से भी एक डिजिटल अभियान चला चुके हैं. जिसे लोगों का काफी सपोर्ट मिला था. दूसरा डिजिटल अभियान भी तेजी से लोगों द्वारा फॉलो किया जा रहा है इसके अंतर्गत 2 मिलियन से अधिक ट्वीट्स किये जा चुके हैं. इस अभियान में सुशांत की बहन श्वेता कीर्ति सिंह और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकित लोखंडे ने भी हिस्सा लिया. अंकिता ने सुशांत की मां की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा – हमें यकीन है तुम दोनों साथ होगे.
क्या है #Warriors4SSR डिजिटल अभियान
ये ट्विटर पर चलाया एक Digital अभियान है जिसको अभी तक 2 मिलियन से अधिक लोगों का सपोर्ट मिल चुका है. इसके अंतर्गत लोग खुद को सुशांत के लिए वारियर बता रहे हैं और सुशांत केस में न्याय के लिए एक वारियर की तरह लड़ रहे हैं इसके अलावा पीएमओ से मामले में हस्तक्षेप की अपील करने वाले सांसद सुब्रमण्यम स्वामी भी शामिल हुए. जिस तरह से जांच आगे बढ़ रही है , सुशांत केस में लोगों का सपोर्ट बढ़ता जा रहा है. इस कैंपन के माध्यम से हर कोई सुशांत के लिए न्याय की मांग कर रहा है जिसमें सुशांत के परिवार, बॉलीवुड, राजनीतिक पार्टियां समेत उनके फैन्स इस अभियान में अपना भागीदारी दे रहें हैं.
ये भी पढ़े, Kangana ने जताई अपनी इच्छा,भगवान शिव के साथ सुशांत के चेहरे को एडिट देखना चाहती है