सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कई सेलिब्रिटीज उनके न्याय की मांग कर रहे हैं ना सिर्फ बॉलीवुड व राजनीतिक नेता बल्कि उनके परिवार से लेकर उनके मित्र तक चाहतें हैं कि सुशांत को इंसाफ मिले. इसी सिलसिले में सुशांत के करीबी दोस्त गणेश हिवाडेकर और अंकित आचार्य मुंबई से दिल्ली आए हैं. वो सुशांत के इंसाफ के लिए उन्होंने जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया है. इस दौरान सभी ने मौन रखा और Sushant की तस्वीर के आगे दिया जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ परिवार को इंसाफ दिलाने की आवाज बुलंद की.
न्याय की मुहीम की जा रही तेज
Sushant को न्याय दिलाने के लिए उनके दोस्तों द्वारा धरना प्रदर्शन इसलिए की जा रही ताकि न्याय की मांग काफी तेज हो पाए. गणेश हिवाडेकर और अंकित आचार्य का कहना है कि वो बस इतना चाहते हैं कि किसी भी सूरत में सुशांत के इंसाफ दिलाने के लिए जलाई गई मसाल बुझने नहीं देनी चाहिए. इसलिए वह लोग दिल्ली के जंतर-मंतर पर 3 दिन तक लगातार धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे. इस दौरान वह सिर्फ पानी पीने के साथ भगवान की प्रार्थना करेंगे. बता दे गणेश हिवाडेकर और अंकित आचार्य सुशांत के काफी करीबी दोस्त माने जाते हैं. सुशांत के न्याय के लिए धरना प्रदर्शन में कई लोग गणेश और अंकित का साथ दे रहे हैं.
कई लोग हैं प्रदर्शन में शामिल
सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन में उनके दोस्तों के साथ कई लोग शामिल हैं. सभी सुशांत के न्याय की मांग कर रहे हैं. साथ ही महाराष्ट्र सरकार की नारेबाजी भी लगा रहे हैं. इस धरना प्रदर्शन में Sushant के न्याय के लिए 302 धारा की बार बार मांग की जा रही साथ ही वह चाहते हैं कि सुशांत के आरोपी को फांसी की सजा मिले. बता दे सुशांत के पिता के के सिंह ने पटना में एफआईआर दर्ज कराते हुए अपने बेटे सुशांत के हत्या का आरोपी अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को माना था. जिसके बाद सीबीआई द्वारा इस केस की जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं सीबीआई अब 302 धारा लगाकर इस केस में सिद्धार्थ पिठानी और गणेश को अहम गवाह बनाकर इस केस की जांच पड़ताल करने वाली हैं.
ये भी पढ़े, Sushant की याद में जीजा विशाल सिंह कीर्ति ने पोस्ट कर जताई चिंता