अभिनेता Sushant सिंह राजपूत के निधन को दो महीने से ज्यादा हो गए हैं. इस केस में कई मोड़ आ चुके हैं, अब केस की जांच सीबीआई के पास है. इसके पहले सुशांत के पिता ने पटना में एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके साथ केस की जांच शुरू हुई थी, इसको लेकर सोशल मीडिया पर उनके परिवार और फैंस ने कई मुहिम चलाई. कई तरह के डिजिटल अभियान चलाए गए जिन्हें फैंस का बहुत समर्थन मिला. लोगों की प्रार्थनाओं से ही रिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला उनके परिवार और फैंस के पक्ष में आया और जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है.
गणेश चतुर्थी के दिन लोगों ने मिलकर की सुशांत के लिए प्रार्थना
Sushant की बहन श्वेता ने सोशल मीडिया पर फैंस से ऑनलाइन बात की और ग्लोबल प्रेयर्स मीट का आयोजन किया उन्होंने लिखा, “इस इवेंट ने दिल को छू लिया. आप सबकी मौजूदगी में सकारात्मक महसूस कर रही हूं. उन सभी का धन्यवाद जिन्होंने इसे संगठित करने में मदद की. 101 से अधिक देशों के लोग इसमें जुड़े, कोई फर्क नही पड़ता वो मुस्लिम, हिन्दू या ईसाई है, वे सभी हमारे सुशांत के लिए गायत्री मंत्र का जाप कर रहे थे.” इसके पहले भी 15 अगस्त को ग्लोबल प्रेयर्स मीट का आयोजन किया गया था जिसमे लाखों लोगों का समर्थन मिला था.
बहन श्वेता ने सुशांत की गणपति के साथ शेयर की फोटो
ग्लोबल प्रेयर्स मीट के इस पोस्ट के बाद श्वेता ने Sushant की गणपति की मूर्ति के साथ तस्वीर शेयर की जिसको देखकर फैंस भावुक हो गए और कमेंट में न्याय के लिए अपना समर्थन दिया. इस तस्वीर के साथ कैप्शन में मन्त्र लिखा- “वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटिसमप्रभ, निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा.” #warriors4ssr #justiceforsushantsinghrajput #godiswithus
एक तरफ Sushant के परिवार और फैंस न्याय के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं. दूसरी तरफ सीबीआई जांच तेजी से चल रही है. केस से जुड़े लोगों से लंबी पूछताछ की जा रही है. शुक्रवार को कुक से दस घण्टे की पूछताछ की गई, शनिवार को घटनास्थल पर जा कर सीन को रिक्रिएट किया गया. फ्लैटमेट सिद्धार्थ से पूछताछ हुई और बिल्डिंग का मुआयना किया गया. सूत्रों के मुताबिक अगली पूछताछ रिया चक्रवर्ती से की जाएगी.
ये भी पढ़े, परिवार के वकील विकास सिंह का दावा, सुशांत के हत्या को आत्महत्या का मामला बनाया जा रहा है