सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुए 2 महीने से ऊपर हो चुके हैं. लेकिन उनके निधन की खबर से अब तक ना उनका परिवार और ही उनके फैंस उबरे हैं. सभी सुशांत के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. Sushant के प्रति लोगों के दिलों में कितना प्रेम है इस बात की झलक 15 अगस्त को सुशांत के लिए रखी गई ग्लोबल प्रेयर मीट से मालूम हुई. इस ग्लोबल प्रेयर मीट में सुशांत के परिवार का साथ देते हुए करीब 1 मिलियन लोग इससे जुड़े हुए थे. जिसकी जानकारी सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति जो हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है उन्होंने ट्वीट करते हुए दी.
ट्वीट के जरिए सांझा किया फोटो
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया पर ग्लोबल प्रेयर से जुड़ी फोटो साझा करते हुए अपनी बात रखी है. उन्होंने लिखा कि शनिवार को Sushant के लिए रखी गई ग्लोबल प्रेयर मीट में दुनिया भर से 1 मिलियन से अधिक लोग ऑनलाइन के जरिए जुड़े हुए थे. यह एक आध्यात्मिक क्रांति है. यह दुनिया भर में तेज गति से आगे बढ़ रही है. हमारी प्रार्थनाएं बेकार नहीं जाएगी. श्वेता की इस पोस्ट पर सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने कमेंट करते हुए लिखा प्रार्थना सब कुछ बदल सकती है. सुशांत के लिए रखी गई ग्लोबल प्रेयर मीट में बॉलीवुड से जुड़े कई नामी हस्तियां भी इसमें शामिल हुए थे.
14 जून को दी थी ग्लोबल प्रेयर की जानकारी
ग्लोबल प्रेयर मीट की जानकारी 14 जून को बहन श्वेता ने अपने सोशल मीडिया के जरिए सभी को सूचना दी थी. साथ ही सभी से अपील भी की थी इससे जुड़ने की. इस मुहिम में श्वेता का साथ देते हुए अंकिता व उनके बॉयफ्रेंड विक्की जैन भी नजर आए. हाल ही में सुशांत की एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की गई है जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि Sushant अपने बहनों के साथ कितने खुश मिजाज हैं और भाई-बहन के बीच प्यार को भी देखा जा सकता है. अंकिता लोखंडे ने भी एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था तुम हमेशा याद आओगे सुशांत.
ये भी पढ़े, Sushant केस में दोस्त ने कहा-इसमें कई लोगों की साजिश, सुरक्षा मिले तो लाऊंगा सबको सामने