सुशांत सिंह राजपूत के लिए उनका परिवार न्याय की मांग लगातार सोशल मीडिया के जरिए कर रहा है. खास तौर पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति भाई प्रशांत के लिए अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हुई नजर आती है. इतना ही नहीं सुशांत के परिवार के साथ साथ एक बड़ा वर्ग भी सुशांत को न्याय दिलाने के लिए उनके साथ खड़ा है. सभी Sushant के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रहें हैं. बहन श्वेता ने फिर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि सुशांत के लिए 15 अगस्त को ग्लोबल प्रेयर होगी. साथ ही इस प्रेयर में सभी से जुड़ने की अपील भी की है.
सुशांत के न्याय के लिए एक खास मुहिम
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इस मुहिम की शुरुआत सुशांत को न्याय दिलाने के लिए किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में ट्विटर व इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है. बहन श्वेता ने अपने ट्वीट में लिखा मैं सभी से अपील करती हूं कि Sushant के लिए रखे गए 24 घंटे की स्प्रिचुअल और प्रेयर ऑब्जरवेशन में हमारे साथ ज्वाइन करें और सुशांत को न्याय दिलाने में हमारी मदद करें. ताकि सुशांत को न्याय मिल सके. इंस्टाग्राम पर भी श्वेता ने एक भावुक पोस्ट करते हुए लिखा तुम्हें गए हुए भाई 2 महीने हो गए. लेकिन आज भी हम तुम्हारे आत्महत्या के पीछे की सच्चाई जानने के लिए लड़ रहे हैं कि आखिर उस दिन क्या हुआ जो तुमने यह कदम उठाया.
सीबीआई जांच के लिए भी की है बहन श्वेता ने पोस्ट
हाल ही में Sushant को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर एक नई मुहिम की शुरुआत की गई थी. यह मुहिम सुब्रमण्यम स्वामी के वकील ईशकरण भंडारी ने की थी. जिसमें सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने सोशल अकाउंट के जरिए पोस्ट करते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी. इतना ही नहीं बीते दिन भी उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर अपनी बात सामने रखी थी. सुशांत के निधन के बाद से ही लगातार सुशांत के परिवार वाले सुशांत से जुड़े वीडियो पोस्ट करते हुए नजर आते हैं. साथ ही सुशांत के प्रति अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त करते हैं. इन सारे मुहिम के साथ सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे भी उनका परिवार का साथ दे रही है.
ये भी पढ़े, सुशांत के Family वकील का सिद्धार्थ पिठानी पर आरोप, कहा-वो रिया की मदद कर रहा है