सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में लगातार जांच की जा रही है. उनकी मौत सुसाइड है या मर्डर? उसका कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया. हाल ही में सुशांत के जीजा विशाल कीर्ति ने एक न्यूज़ के Article पर अपना गुस्सा दिखया है. जिसमें उन्होंने एक ब्लॉग में लिखकर कहा कि केस में बस एक ही का नाम है- रिया.
आर्टिकल में बिहार के लोगों को कहा गलत
दरअसल एक न्यूज़ Article में बिहार के लोगों को कहा गया कि वह स्टीरियोटाइपिकिल होते हैं. और वह अभी तक अपने बेटों की गर्लफ्रेंड को एक्सेप्ट नहीं कर पाते. इस बात पर विशाल कीर्ति भड़क गए. कहने लगे कि सब जानते हैं सुशांत अंकिता लोखंडे के साथ 6 साल तक रिलेशन में थे. दोनों एक दूसरे से कितना प्यार करते थे. अंकिता परिवार में सबको पसंद थी. और मेरे ससुर यानी सुशांत के पिता तो अंकिता और सुशांत के साथ रहते भी थे.
विशाल ने ब्लॉक में रखी अपनी बात
विशाल कीर्ति ने Article को लेकर अपने ब्लॉक में लिखते हुए कहा कि मैं सुशांत से साल 2017 में आखिरी बार मिला था और और उन्होंने शायद कुछ टाइम के लिए कीर्ति को भी डेट किया था हो सकता है दोनों अच्छे दोस्त हो. और हम कीर्ति से भी मिले थे. जो कि हमें काफी पसंद आई थी. और अंकिता के साथ आज तक मेरी बीवी और सुशांत के परिवार के सदस्य कांटेक्ट में है. और FIR सिर्फ रिया के बारे में हुई है.
ये भी पढ़े, जानें कौन हैं Rhea चक्रवर्ती, छोटे फिल्मी करियर के बावजूद करोड़ों की मालकिन!
विशाल सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति के हसबैंड हैं. दोनों यूएस में रहते हैं. हालांकि सुशांत के मरने के बाद श्वेता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.और अपने भाई के न्याय के लिए ट्वीट और पोस्ट करती रहती हैं.