सुशांत सिंह राजपूत केस में हर दिन नए-नए खुलासे होते जा रहे हैं. फिर भी यह एक गुत्थी ही बना हुआ है. अभी तक सुशांत की आत्महत्या के पीछे का कारण नहीं साफ हुआ है. एफआईआर दर्ज होने के बाद बिहार की पुलिस टीम मुंबई आकर इस केस से जुड़े हर किसी से पूछताछ कर रही है. इस केस को लेकर जितने खुलासे डेढ़ महीने में नहीं हुए थे उतने 2 से 3 दिनों के अंदर हो चुकी है . इसी सिलसिले में अब Sushant के जिम ट्रेनर सामी अहमद ने सुशांत के दवाई को लेकर कुछ खुलासा किया है. जिम ट्रेनर ने ऐसी दवाइयों के बारे में बताया है जो सुशांत पहले कभी नहीं लिया करते थे.
सुशांत के दवाई को लेकर जिम ट्रेनर ने रखी अपनी बात
जिम ट्रेनर सामी अहमद ने अपने बातों में सुशांत के दवाई को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि Sushant करीब दिसंबर से कुछ ऐसी दवाइयां ले रहे थे. जो वह पहले कभी नहीं लिया करते थे. मैंने इस बारे में उनसे बात भी की थी तो उन्होंने बोला था कि कुछ महीने का कोर्स है पूरा हो जाएगा तो मैं इसे बंद कर दूंगा. वहीं जब वो यह दवाई लेते थे तो उनके शरीर में काफी कंपन होता था. वह बेचैन हो जाते थे. उनकी सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ता था. मैंने जब इस दवाई को बंद करने को लेकर उनसे बात की थी तो उन्होंने कहा था कि कोर्स शुरू होने के बीच में मैं इसे बंद नहीं कर सकता.
ये भी पढ़े, सुशांत के Bank अकाउंट की जानकारियों का हुआ खुलासा, पता चला कहां-कितना हुआ खर्च
डेंगू से भी पीड़ित थे सुशांत- जिम ट्रेनर
जिम ट्रेनर ने बात करते हुए आगे बताया कि Sushant डिप्रेशन के साथ-साथ डेंगू से भी पीड़ित थे. जब वह पेरिस से लौटे थे तो उस वक्त वह डेंगू से पीड़ित थे. इसके अलावा वह डॉक्टर से काउंसलिंग भी कर रहे थे. ट्रेनर ने कहा कि इन दवाइयों के लेने से सुशांत के व्यवहार में काफी बदलाव आ गया था. सुशांत कभी भी इससे पहले दवाई नहीं लेते थे इतना तक कि वह वायरल बुखार में भी दवाई नहीं लिया करते थे. इन दवाइयों को लेने से सुशांत वर्कआउट भी ठीक से नहीं कर पाते थे.