बॉलीवुड दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन से उनके परिजन काफी गमगीन है. रोजाना उनके पटना स्थित घर पर कोई नेता व अभिनेता उनके पिता और शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं.आज दिवगंत सुशांत सिंह राजपूत के पटना स्थित घर पर अभिनेता नाना पाटेकर (Nana Patekar) पहुंचे.
सुशांत को बताया नेक दिल इंसान
सुशांत के पैतृक स्थित घर पहुंच नाना पाटेकर (Nana Patekar) उनके पिता केके सिंह से मिले. उन्होंने सुशांत के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की, साथ ही परिवार को सांत्वना दिया. उन्होंने सुशांत के पिता केके सिंह से आग्रह किया कि वह और उनका परिवार संयम बनाए रखें. सुशांत के प्रति नाना पाटेकर ने कहा कि वह काफी नेक दिल इंसान था.
नाना पाटेकर ने दिवगंत अभिनेता के फोटो पर श्रद्धांजलि दी. सुशांत के पिता कृष्ण कुमार सिंह से नाना पाटेकर ने सुशांत के इंसाफ के बारे में बात किया. उन्होंने कहा कि सुशांत को जरूर इंसाफ मिलेगा. उनके जाने से पूरा देश दुखी है. वह काफी उम्दा कलाकार थे.
मोकामा स्थित सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे थे नाना
दरअसल नाना पाटेकर पिछले कुछ दिनों से बिहार में है. वह बिहार में पटना के मोकामा स्थित सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर सेना का हौसला बढ़ाने पहुंचे थे. वहीं से नाना पाटेकर शोक संतप्त परिवार से मिलने राजीव नगर पहुंचे और सुशांत के पिता और परिवार के साथ अपनी संवेदना व्यक्त की. नाना ने उनके पिता को धैर्य से काम लेने के लिए भी आग्रह किया.
गौरतलब है कि सुशांत के पटना आवास पर इससे पहले भी भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव, राकेश मिश्रा समेत अन्य लोग भी पहुंचे थे. वहीं राजनीतिक पार्टियों से रविशंकर प्रसाद, मनोज तिवारी, तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने उनके पिता से मिल सांत्वना दी थी. सुशांत की मौत के बाद लगातार कई नेताओं व अभिनेताओं का उनके घर आने का सिलसिला जारी है.
-Ruma Singh