सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच पड़ताल सीबीआई के साथ-साथ नारकोटिक्स ब्यूरो टीम भी कर रही है. सुशांत केस में नारकोटिस ब्यूरो टीम आए ड्रग्स चैट के खुलासे के बाद अपनी जांच पड़ताल में लग गई हैं. एनसीबी ने इस मामले को लेकर कई लोगों से पूछताछ भी की है तो वही रिया समेत नौ आरोपी ड्रग्स को लेकर गिरफ्तार हो चुके हैं. बीते दिन ही एनसीबी मुंबई और गोवा के सात ठिकानों पर छापेमारी की है. जहां ड्रग का सप्लाई होती था. वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि एनसीबी सुशांत के Farmhouse पर भी जाकर छानबीन की है, जहां से तमाम चीजें बरामद हुई है.
नशे से जुड़ी चीज मिली
एनसीबी द्वारा पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती ने कुबूल किया था कि सुशांत का फार्म हाउस बॉलीवुड के ड्रग पार्टी के लिए इस्तेमाल होता था. जिसके बाद एनसीबी सुशांत के फॉर्महाउस पर नजरें बनाई हुई थी. वहीं आज एनसीबी फार्महाउस पर जा कर छानबीन की है. जहां Farmhouse के अंदर हुक्का पीने वाला सामान जिसे बड और गांजा पीने के लिए भी यूज किया जाता है, मिले हैं. दवाइयां भी मिली हैं. बताया जा रहा है कि एनसीबी सुशांत के फार्महाउस के कुछ वीडियो और फोटोस भी लिए हैं.
एनसीबी लगाएगी कई बातें पता
सुशांत के Farmhouse से नशे की तमाम चीजें बरामद होने के बाद अब एनसीबी यह पता लगाने में जुटी हैं कि सुशांत के फार्महाउस पर कौन-कौन आते थे. एनसीबी की टीम फार्म हाउस के आगे उस ऑयर लैंड ओर भी गई थी जहां सुशांत रिया के अलावा दो बॉलीवुड की एक्ट्रेस को लेकर गए थे. रिया ने अपने बयान में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी का नाम लिया है. जो ड्रग का सेवन करते थे. जिसमें सारा अली खान, रकुल प्रीत, सिमोन खम्बाटा का नाम सामने आ चुका है. बताया जा रहा है कि एनसीबी इन्हें जल्द ही समन भेज कर पूछताछ कर सकती है.
ये भी पढ़े, सुशांत को लेकर दोस्त Yuvraj का खुलासा, कहा- सुशांत को ड्रग्स में फसाया जा रहा