सुशांत सिंह राजपूत का केस दिन प्रतिदिन उलझता ही चला जा रहा है. सुशांत केस को जितना पहले सीधा समझा जा रहा था अब वो उतना ही दिन प्रतिदिन सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा है. सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप करने से अब यह केस एक नया मोड़ ले चुका है. हालांकि अभी तक यह निर्णय नहीं हुआ है कि इस केस की जांच सीबीआई करेगी या मुंबई पुलिस? लेकिन आए दिन इस केस से जुड़े नए नए खुलासे होते जा रहे हैं. वहीं ईडी द्वारा पूछताछ में रिया से जुड़े कई राज सामने आ रहे हैं. जिस पर इस केस में रिया को लेकर शक दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही चला जा रहा है. अब फिर से सुशांत के Family वकील विकास सिंह ने सुशांत के रूममेट सिद्धार्थ पिठानी पर एक गंभीर आरोप लगाया है इसमें उन्होंने रिया चक्रवर्ती को भी अपने द्वारा लगाए आरोपों में शामिल किया है.
रिया की मदद कर रहा है सिद्धार्थ- विकास सिंह
Family वकील विकास सिंह ने सुशांत के रूममेट सिद्धार्थ पिठानी पर शक जताते हुए कई आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ काफी शातिर दिमाग का है. जब तक सुशांत के परिवार वालों ने एफआइआर दर्ज नहीं करवाया था तब तक सिद्धार्थ परिवार के साथ संपर्क में बने हुए थे. लेकिन जैसे ही एफआईआर दर्ज हुई उसके बाद सिद्धार्थ अपना रास्ता बदल दिया वह इस केस के आरोपी रिया चक्रवर्ती का मदद कर रहा है. क्योंकि जिस तरह से सिद्धार्थ रिया की मदद कर रहा है उससे साफ साफ हो रहा है कि वो काफी शातिर अपराधी है. लेकिन जब उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा तो सब सच सामने आ जाएगा. सिद्धार्थ द्वारा मुंबई पुलिस को मेल लिखना यह सब बातें दर्शाती है कि वह सुशांत को न्याय दिलाने के लिए नहीं बल्कि रिया का साथ देने के लिए रिया से मिले हुए हैं.
मुंबई पुलिस नहीं की सही दिशा में जांच
मुंबई पुलिस के जांच पड़ताल पर सवाल उठाते हुए विकास सिंह ने कहा कि मैं मानता हूं कि मुंबई पुलिस बहुत ही पेशेवर पुलिस है. लेकिन जिस तरह से सुशांत केस में उन्होंने जांच किया है वो सही दिशा में बिल्कुल ही नहीं है. अब उन्हें सुशांत के न्याय के लिए सीबीआई जांच का समर्थन करते हुए कहना चाहिए कि सीबीआई जांच में सहयोग दूंगा. लेकिन महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस के तरफ से सीबीआई जांच के लिए मनाही की जा रही है. इसलिए मैं चाहता हूं कि अब सुप्रीम कोर्ट ही अपने निर्देश में यह फैसला सुनाए कि मुंबई पुलिस को सीबीआई जांच में मदद करनी चाहिए. सुशांत मामले को लेकर Family वकील विकास सिंह अक्सर अपना बयान देते हुए नजर आते हैं.
ये भी पढ़े, Rhea चक्रवर्ती इन सितारों के साथ थी संपर्क में, कॉल डिटेल्स से हुआ खुलासा