![](https://www.filmaniaentertainment.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG_20200813_171916-1.jpg)
सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच तेजी से चल रही है. वहीं ईडी रिया और उनके परिवार से पूछताछ कर रही हैं. सुशांत से जुड़ा हर व्यक्ति यह कहता है कि सुशांत बहुत मनोरंजक और उत्साहपूर्ण इंसान थे वो सुसाइड कर ही नही सकते थे. वो मानसिक रूप से भी बहुत मजबूत , काबिल और जीनियस थे. ऐसे ही अब सुशांत के Family डॉक्टर विपिन कौशल ने सुशांत से जुड़ी चीजें बताई हैं
![Family filmania magazine https://www.filmaniaentertainment.com/magazine/](https://www.filmaniaentertainment.com/wp-content/uploads/2020/06/filmania-ad-40.jpg)
क्या बोले फैमिली डॉक्टर विपिन कौशल ?
Family डॉक्टर कौशल ने कहा वो लंबे समय से सुशांत के परिवार से जुड़े हैं. सुशांत के पिता बहुत पॉजिटिव इंसान हैं और सुशांत भी एक समझदार और पॉजिटिव इंसान था. उसके कई सपने थे जिन्हें वो पूरा करना चाहता था. वो हमेशा सकारात्मक और उत्साह से भरा रहता था वो ऐसे सुसाइड नहीं कर सकता जरूर कुछ ना कुछ बदला होगा जिसकी जांच होनी चाहिए और उसे न्याय मिलना चाहिए. सुशांत के जाने के बाद कई ऐसी चीजें सामने आई जिससे पता चला उन्होंने भविष्य की कितनी तैयारियां कर के रखी थी बहुत सी चीजें सीखनी थी , बहुत से ख्वाब थे जो उन्हें पूरे करने थे. सुशांत टैलेंटेड होने के साथ बहुत पढ़े लिखे थे उनकी फिजिक्स एवं एस्ट्रोनॉमी में विशेष रुचि थी.
सहकलाकारों ने भी कहा – बहुत पॉजिटिव था सुशांत
सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने कहा था – ” सुशांत ऐसा इंसान नही था , जो सुसाइड कर ले. हमने साथ में इससे भी बुरा समय देखा था , मैं उसे जितना जानती थी वो बहुत खुशमिज़ाज लड़का था. मैं नही चाहती लोग उसे एक डिप्रेस्ड इंसान की तरह याद करें वो हीरो था. “दिल बेचारा में उनके साथ काम करने वाली संजना बोली – ” सुशांत को पढ़ने का बहुत शौक था. वो बहुत जीनियस थे और खाने के बहुत शौकीन थे. मैं इंट्रोवर्ट हूं पर सेट पर सुशांत से पहले ही दिन दोस्ती हो गई थी. सुशांत की जिंदादिली, और उत्साह को मैंने बहुत करीब से देखा है आश्चर्य होता है कि उनके जैसे पॉजिटिव इंसान ने ऐसा कदम कैसे उठा लिया ?
ये भी पढ़े, जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना ‘The Kargil Girl’ को IMDB पर मिली खराब रेटिंग्स
सुशांत के Family डॉक्टर ने कहा कि वो उनकी बहनों से और उनसे काफी लंबे समय से परिचित थे और उनका मानना है कि ज़रूर कुछ बदला है नहीं तो सुशांत ऐसा नहीं कर सकता था.