सुशांत सिंह राजपूत केस दिन प्रतिदिन पेचीदा बनता जा रहा है. इस केस में आए दिन नए-नए खुलासे होते रहते हैं. सुशांत केस में नया मोड़ का तूल तब पकड़ा जब ड्रग्स का एंगल सामने आया. ड्रग्स को लेकर मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती समेत नौ आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. साथ ही एनसीबी द्वारा पूछताछ में कई राज से पर्दा भी उठा है. रिया ने अपने बयान में कहा हैं कि Sushant ड्रग्स लेते थे. जिसके लिए वो ड्रग्स मंगाती थी. हालांकि उन्होंने अपने बयान में कहा हैं कि वह कभी भी ड्रग्स का सेवन नहीं की हैं. इसी कड़ी में सुशांत के पूर्व ड्राइवर अनिल ने दावा किया हैं कि सुशांत स्मोक करते थे लेकिन कभी भी वह ड्रग नहीं लिए.
अनिल ने कई बातों को रखा सामने
Sushant को लेकर बात करते हुए अनिल ने सुशांत से जुड़ी कई बातों को सामने रखा हैं. जिसमें उन्होंने कहा हैं कि सुशांत कभी ड्रग्स नहीं लेते थे और ना ही उनके घर पर या फॉर्महाउस पर कोई पार्टी होती थी. मैं जब तक था उनके साथ तब तक कभी भी मैंने उन्हें डिप्रेशन में नहीं देखा. हां मैंने उन्हें स्मोक करते हुए देखा हैं लेकिन कभी भी ड्रग उन्होंने नहीं लिया. उन्हें देखकर लगता ही नहीं था कि वह डिप्रेशन में हो सकते हैं. वह काफी व्यस्त रहते थे और शूटिंग के दौरान काफी एक्टिव रहते थे.
ड्रग्स मामले में आए हैं कई नाम सामने
एनसीबी द्वारा पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती ने कबूल किया हैं कि Sushant सिंह राजपूत ड्रग्स का सेवन करते थे. लेकिन मैंने कभी भी ड्रग का सेवन नहीं किया. वहीं रिया ने बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज का नाम लिया हैं. जो अब तक सामने नहीं आया है. फिलहाल तीन का नाम सामने आया है जो रिया के साथ ड्रग पेडलर के संपर्क में थे. जिसमें सारा अली खान, रकुल प्रीत और सिमोन खमबाटा शामिल है. बताया जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती ने डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का भी नाम लिया है जिस पर मुकेश छाबड़ा ने अपने सोशल अकाउंट के जरिए इस आरोप को गलत बताया है. साथ ही कहा हैं कि रिया के द्वारा मेरा नाम लेने पर मैं कानूनी कार्रवाई कर सकता हूं.
ये भी पढ़े, सुशांत को लेकर दोस्त Yuvraj का खुलासा, कहा- सुशांत को ड्रग्स में फसाया जा रहा