सुशांत मामले को सुलझाने के लिए बिहार पुलिस के अधिकारी लगातार जांच को आगे बढ़ा रहे हैं. जिन धाराओं पर रिया चक्रवर्ती के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है उस से जुड़े गवाह अब सामने आ रहे हैं. पुलिस इस समय सुशांत के करीबियों से सवाल-जवाब के सिलसिले को जारी रखते हुए सबूतों को जमा कर रही है. ऐसे में सुशांत के करीबी दोस्त Mahesh शेट्टी ने उनके पिता केके सिंह के आरोपों को सही ठहराते हुए अपना बयान दर्ज करवाया है.
सुशांत के फोन की हर अपडेट रखती थी रिया – महेश
महेश शेट्टी ने बिहार पुलिस को दिए अपने बयान में बताया है कि सुशांत को अपने परिवार और दोस्तों से रिया बात नहीं करने दिया करती थी. जब भी वे परिवार से बात किया भी करते थे तो उन्हें अपने फोन को रिसेट करना पड़ता था. Mahesh को सुशांत से मालूम पड़ा कि रिया उनके फ़ोन को कई बार चेक किया करती थी. इसके अलावा रिया और उनकी मां सुशांत की पूरी टीम को हटा देने की चाहत रखती थी. जिस कारण सुशांत बेहद दुखी थे. जिंदगी खत्म करने से पहले भी सुशांत ने अपने दोस्त को फोन करने की कोशिश की थी लेकिन किसी कारणवश वो फोन नहीं उठा पाए. सुशांत के निधन के बाद महेश ही सबसे पहले शख्स थे जिन्होंने कमरे में उन्हें पाया.
ये भी पढ़े, रिया की याचिका के विरोध में Bihar सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट
पुलिस रख रही है करीबियों से पूछताछ जारी
अब माना जा रहा है कि पुलिस Mahesh के बयान में हुए बड़े खुलासों को देखते हुए प्राइम विटनेस बनाने की तैयारी में है. इससे पहले भी सुशांत से जुड़े 6 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. जिसमें उनके कुक, बहन मीतू सिंह, एक्स गर्लफ्रैंड और अभिनेत्री अंकिता लोखंडे शामिल है. जिनके बयान से रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर पिता द्वारा लगाए गए आरोप ओर मजबूत हो गए है.
Simran Sachdeva