सुशांत सिंह राजपूत मामले में बिहार पुलिस लगातार जांच कर रही है. इस केस से जुड़े हर किसी से पूछताछ कर बयान दर्ज कर रही है. अब यह केस एक नया मोड़ ले चुका है. सुशांत के बॉडीगार्ड ने सुशांत को लेकर कुछ अहम खुलासा किया है. जिसके आधार पर सुशांत के परिवार द्वारा एफआईआर दर्ज में लगाया गया आरोप सच साबित हो रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि Bodyguard ने भी कहा है कि सुशांत के परिवार ने जो भी रिया के खिलाफ आरोप लगाया है. वह बिल्कुल सच है इसकी जांच होनी चाहिए.
बॉडीगार्ड ने रखा सामने कई अहम बात
बिहार पुलिस द्वारा सुशांत के Bodyguard से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना बयान दिया है. बॉडीगार्ड ने अपने बयान में कहा कि सुशांत मस्त मौला इंसान थे. वो मुझे छोटे भाई की तरह मानते थे. लेकिन जब से उनके लाइफ में रिया मैम आई तब से वह काफी बदल गए. उनके व्यवहार में काफी बदलाव आ गया. वह अलग तरह की दवाइयां लेते थे. काफी बीमार रहते थे अक्सर वह सोए रहते थे. रिया मैम हमेशा पार्टी करती थी इतना ही नहीं उनकी फैमिली भी यहां आया करती थी और सब कोई मिलकर पार्टी किया करते थे. सुशांत सर का जितना भी पैसा था रिया और उनके भाई शोविक पर खर्च होते थे.
रिया नहीं मिलने देती थी किसी से
बॉडीगार्ड ने अपने बयान में यह भी कहा कि रिया मैम सुशांत सर के सारे कर्मचारियों को बदल दी थी. सिर्फ मैं था जो बचा हुआ था. मुझे भी उनसे मिलने नहीं दिया जाता था. जब मैं उनसे मिलने की बात करता था तो मुझसे कहा जाता था कि वह सो रहे हैं. अक्सर उनकी दवाइयां मैं ही मेडिकल स्टोर पर लेने जाता था. तब मेडिकल स्टोर वाले मुझसे पूछा करते थे कि यह दवाइयां किस रेफरेंस के आधार पर लिया जा रहा है. यह बात सुनकर मुझे डाउट होता था फिर भी मैं कुछ नहीं बोल पाता था. लेकिन जरूरत पड़ी तो मैं सुशांत सर के लिए कोर्ट में जाऊंगा. ताकि सुशांत सर के परिवारों को न्याय मिले.
ये भी पढ़े, सुशांत के दोस्त Mahesh शेट्टी का बड़ा आरोप, रिया रखती थी सुशांत को परिवार से दूर