सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर 15 करोड़ का आरोप लगाकर उनके खिलाफ एफआईआर कराई थी. वहीं सुशांत के अकाउंट में उनकी मौत के बाद ढाई से 3 करोड़ रुपए रह गए थे. लेकिन अब एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जिसमें महिंद्रा कोटक Bank के पेपर के अनुसार सुशांत के अकाउंट से 5 बार पूजा के लिए पैसे निकाले गये हैं. उनके परिवार ने काला जादू करने का भी आरोप लगाया है.
अकाउंट से निकाले गए इतने पैसे
सुशांत की मौत को लेकर रिया पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहें हैं. उनकी मौत का जिम्मेदार भी रिया को ही ठहराया जा रहा है. तो वहीं अभी सुशांत के कोटक महिंद्रा Bank के अकाउंट के सारे पेपर सामने आए है. जिसमें सुशांत के अकाउंट से पांच बार पूजा के नाम पर पैसे निकले थे. लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि साल 2019 अगस्त के बाद किसी भी पूजा के लिए कोई पैसे नहीं निकाले गए. हालांकि बैंक की डिटेल के अनुसार 14 जुलाई 2019 को 45, 000 रु, 22 जुलाई को 55, 000 और 36, 000 रु, 2 अगस्त को 86, 000, 8 अगस्त को 11, 000 और 15 अगस्त को 60, 000 रु निकाले गए. जिसमें तीन बार पूजा की सामग्री और एक बार पंडित जी को देने के लिए पैसे निकाले गए थे. वहीं अब सुशांत के परिवार वालों ने इसे काला जादू बताकर फिर एक बार रिया पर आरोप लगाया है .
ये भी पढ़े, सुशांत मामले की जांच में बिहार Police बोली- रिया चक्रवर्ती है हमारी निगरानी में
सुशांत के सीए ने कहीं यह बात
खबरों के अनुसार सुशांत के सीए ने इस बात से इनकार करते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. सुशांत के Bank अकाउंट में इतने पैसे थे ही नहीं जितना उनका परिवार बता रहा है. और सुशांत एक एक्टर थे उस हिसाब से वह अपने लाइफस्टाइल पर खर्च भी करते थे. पर इससे पहले सुशांत के परिवार ने आरोप लगाया था कि रिया ही उनके पैसों से अपना सारा खर्च चलाती थीं.