
सुशांत आत्महत्या में पुलिस अपनी जांच में जुटी है. उनकी हर एक छोटी से बड़ी चीज बहुत बारीकी से जांची और परखी जा रही है. इस केस से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ कर रही है. वहीं अभी हाल ही में छानबीन के दौरान सुशांत के Bank अकाउंट का खुलासा हुआ. जिसमें पता चला कि उनके पैसे कहां खर्च होते थे. वही ज्यादातर रिया द्वारा उनके पैसों से अपना खर्च किये जाने का अंदेशा है.

सुशांत ने एक साल में किये इतने पैसे खर्च
मुंबई और पटना पुलिस दोनों लगातार अपनी जांच कर रही हैं. परिवार से लेकर नौकर तक पूछताछ की जा चुकी है. वहीं रिया पर केस दर्ज होने के बाद सुशांत के Bank अकाउंट का पता लगाया गया. जिससे पता चला कि सुशांत की मौत से पहले उनके कोटक महिंद्रा अकाउंट में करीब साढे 6 करोड़ रुपए थे और अब वहीं ढ़ाई करोड रुपए ही रह गए. वहीं पता चला कि सुशांत ने अपने बांद्रा के घर के 3 लाख प्रति महीने के हिसाब से साल भर के पैसे दे दिए थे. रिया ने करीब 45 लाख की शॉपिंग किये जाने और इससे पहले भी जब रिया यूरोप टूर पर गई थीं तो उसका खर्च भी सुशांत द्वारा उठाये जाने की संभावना है. जांच के अनुसार पता चला रहा है कि रिया अपना अधिकतर खर्च सुशांत के पैसों से ही उठाती रही होंगी.
ये भी पढ़े, ये भी पढ़े, Mumbai Police ने सुशांत के कुक से फिर से की पूछताछ
रिया पर पैसे हड़पने का आरोप
पूछताछ में पता चला कि सुशांत को पैसों का कोई तनाव नहीं था. उनके पास पैसे आते थे तो वह खर्च भी किया करते थे. और अपने खर्च के लिए हजारों के हिसाब से पैसे निकालते थे. हालांकि पुलिस लगातार छानबीन कर रही है. वही सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर सुशांत से पैसे हड़पने का आरोप लगाया है. और साथ ही पटना के राजीव नगर में एफआईआर दर्ज भी की है.