Thu. Mar 28th, 2024

It’s All About Cinema

सुशांत के एम्बुलेंस Driver को आ रहें धमकी भरे इंटरनेशनल फोन कॉल्स

1 min read

सुशांत सिंह राजपूत मामले में हर रोज चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. जिसमें सभी से पूछताछ की जा रही है. वहीं पटना और मुंबई पुलिस दोनों अपना-अपना काम करने में लगी हैं. तो अब एक और नया खुलासा हुआ है जिसमें पता चला है कि सुशांत की आत्महत्या के बाद उनके शव को ले जाने वाले एम्बुलेंस Driver को धमकी भरे इंटरनेशनल फोन कॉल्स आ रहें हैं और उनको खूब धमकियां मिल रहीं हैं.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/ Driver

ड्राइवर को आ रहे धमकी भरे कॉल्स

खबरों के अनुसार सुशांत की हर छोटी से बड़ी चीज पर पुलिस की नज़र है. वहीं उनके बैंक बैलेंस से लेकर उनकी जिंदगी से जुड़ी हर एक चीज की पूछताछ की जा रही है. जिसमे अभी एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है. हाल ही में सुशांत आत्महत्या के बाद उनको शव को ले जाने वाले एंबुलेंस Driver अक्षय बंडगर से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि जब सुशांत की मौत हुई थी तो उनके घर के बाहर दो एंबुलेंस खड़ी थी. वह अपनी एम्बुलेंस में सुशांत को लेकर गए थे और बताया कि मुझे मुंबई पुलिस के द्वारा ही बुलाया गया था. लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि उस दिन से आज तक उन्हें धमकी भरे कॉल आतें हैं. यह सभी इंटरनेशनल कॉल्स होती है.

ये भी पढ़े, IPS विनय तिवारी के क्वॉरेंटाइन कराने से खफा हुए नीतीश कुमार, कहा -जो हुआ ठीक नहीं हुआ

एंबुलेंस मालिक लक्ष्मण सिंह ने रखी अपनी बात

एंबुलेंस के मालिक लक्ष्मण सिंह से जब पूछताछ हुई तो उन्होंने बताया कि शव को मुंबई पुलिस के द्वारा ही ले जाया गया था. 14 जून को उनके शव को अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. और फिर उनके परिवार के पास भी पहुंचाया गया था पर कोरोना के कारण ज्यादा लोग उनके आखरी वक़्त में शामिल नहीं हुए थे. हालांकि आपको बता दें पुलिस का शक अब और भी बढ़ता जा रहा है. और नहीं रिया को सुशांत की मौत का जिम्मेदार बताया जा रहा है.

मुस्कान अब्बासी