सुशांत सिंह राजपूत मामले में छानबीन के बाद ड्रग्स चैट के कुछ खुलासे हुए थे. जिसमें उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर मुंबई की भयखला जेल में रखा गया है. हाल ही में दीपिका की भी ड्रग चैट खुलकर सामने आई थी. शनिवार को एनसीबी ने उनको पूछताछ के लिए बुलाया था. वही श्रद्धा कपूर सारा अली खान को भी बुलाया गया था. जिसमें उन्होंने बताया कि सुशांत शूटिंग के दौरान वैनिटी वैन में ड्रग्स लिया करते थे. इसपर Swara भास्कर ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि खुश? या अभी और भत पिटवानी है बेचारे सुशांत की.
स्वरा भास्कर ने जताई प्रतिक्रिया
शनिवार को एनसीबी ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को समन भेजकर बुलाया था. जिसमें सारा और श्रद्धा ने बातचीत में कहा कि शूटिंग के दौरान वैनिटी वैन में सुशांत भी ड्रग्स लिया करते थे. इस बात पर अभिनेत्री Swara भास्कर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि खुश? जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत ब्रिगेड या अभी और भत पिटवानी है बेचारे सुशांत की?? . सुशांत की मौत के बाद उनके फैंस और लोग जस्टिस फॉर सुशांत कैंपेन चला रहे थे. स्वरा भास्कर ने अपनी बात को उन लोगों को भी टैग किया है. जिन पर आरोप लगे हैं. शुक्रवार को रकुल प्रीत सिंह और दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से भी बातचीत की गई.
एनसीबी ने किया फोन जब्त
शनिवार को दीपिका सारा और श्रद्धा से चली लंबी पूछताछ के बाद तीनों के फोन को जब्त कर लिये गये है. उससे और नए खुलासे होंगे. सुशांत के फैंस और लोग सोशल मीडिया पर जल्द सुशांत को इंसाफ दिलाने की मांग करते हैं. हालांकि सीबीआई को अभी कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं. और उनके परिवार को भी सीबीआई की जांच से संतुष्टि नहीं मिल पा रही है.
ये भी पढ़ें -Deepika पादुकोण के लिए सोशल मीडिया पर #standwithdeepika कर रहा ट्रेंड