सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 60 दिन से ज्यादा हो चुके हैं. कई खुलासों के बाद ये केस उलझता जा रहा है. अभी तक सुशांत के पुराने स्टाफ के द्वारा कई बातों का पता चला है. वहीं उनके परिवार, रिश्तेदार, दोस्तों और सहकर्मियों का दावा है कि Sushant बहुत जिंदादिल और खुशमिजाज लड़का था वो कभी गुस्सा नहीं करता था. सभी से घुल मिलकर प्यार से रहता था जरूर कुछ ना कुछ ऐसा हुआ है जिसकी वजह से सुशांत आज हमारे बीच नहीं है उसकी जांच होनी चाहिए और न्याय मिलना चाहिए.
क्या बोले आध्यात्मिक गुरु महेश
एक मीडिया संस्थान से आध्यात्मिक गुरु महेश सदाशिव सिंह जोशी ने कहा है कि डिप्रेशन से जुड़ी समस्याओं के इलाज के लिए रिया सुशांत को मेरे पास लाई थी. मैं Sushant को 22 नवम्बर को मिला था, मैंने उन्हें आशीर्वाद दिया और 23 नवम्बर को जब मैं उनसे मिला तो वो बेहतर लग रहे थे. अपने इलाज को उन्होंने वाइट मैजिक बताते हुए कहा कि मेरे हाथ गर्म रहते हैं, उससे शरीर में ऊर्जा जाती है और वो ऊर्जा बॉडी को ठीक करती है. गुरु जोशी का कहना है कि मुझे बांद्रा पुलिस स्टेशन बुलाया गया था पर मेरी उम्र 70 वर्ष है और कोरोना के डर की वजह से मैं नहीं जा पॉय, मैं घर से स्टेटमेंट रिकॉर्ड करके भेज सकता हूं.
तांत्रिक, डॉक्टर, गुरु सबसे चल रहा था इलाज
Sushant के परिवार का दावा है कि उनकी किसी बीमारी या इलाज से जुड़ी जानकारियां उन्हें नही दी जा रही थीं. सुशांत के फैमिली डॉक्टर विपिन ने भी कहा था कि वो सुशांत को लंबे समय से जानते थे उसके बहुत बड़े सपने और लंबी प्लानिंग थी. वो बहुत पॉजिटिव था, सुसाइड जैसा कदम वो नहीं उठा सकता. वहीं पुराने स्टाफ ने बताया कि महीने में दो तीन बार तांत्रिक भी घर आता था. रिया तांत्रिक से भी सुशांत का इलाज करा रही थी. ये सारी बातें, खुलासे केस को कहां ले जाएंगे ये तो कुछ समय बाद ही पता चलेगा. वहीं सुशांत की बहन और उनके फैंस न्याय के लिए सोशल मीडिया से आवाज उठा रहे हैं.
ये भी पढ़े, सुशांत को लेकर बोले Diljit दोसांझ, सुसाइड की बात हजम नहीं होती