सुशांत सिंह राजपूत मामले में पुलिस की छानबीन लगातार जारी है. रिया को सुशांत की मौत का जिम्मेदार ठहराया गया है. इसी दौरान सभी के बयान भी लिए जा रहे हैं. ईडी द्वारा रिया को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. वहीं रिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि Sushant Case को मीडिया ने एक मुद्दा बना लिया है. इसके बाद भी 2 लोगों ने आत्महत्या की है लेकिन उनके बारे में तो मीडिया ने कुछ नहीं दिखाया.
मीडिया ट्रायल के खिलाफ दायर की याचिका
Sushant Case में रिया चक्रवर्ती ने मीडिया का ट्रायल बंद करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि लगातार इस मुद्दे को बढ़ाया जा रहा है. और बिना किसी सबूत और जांच के मीडिया ने मुझे आरोपी ठहरा दिया. रिया ने कहा आशुतोष भाकरे और समीर मिश्रा ने भी आत्महत्या की है. लेकिन मीडिया ने इनके बारे में कुछ नहीं कहा. इस केस को बढ़ा चढ़ा कर दिखा रही है.क्योंकि आने वाले दिनों में बिहार में चुनाव जो होने वालें हैं. 2 जी घोटाले में आरुषि मामले में दोषी करार दिया गया था. लेकिन कोर्ट से उन्हें दोषी मुक्त कर दिया गया था. रिया ने सुप्रीम कोर्ट से इस बारे में भी विचार करने की बात कहीं है.
ये भी पढ़े, Tiger श्रॉफ को नेपोटिज्म के लिए ट्रोल करने पर उनकी मां ने दिया करारा जवाब
रिया ने कहा सीबीआई को जांच का अधिकार नहीं
रिया ने सुप्रीम कोर्ट में अपना हलफनामा पेश कर Sushant Case में सीबीआई जांच बंद करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने मुंबई केस ट्रांसफर करने के बजाय पटना ट्रांसफर करके गलत किया है. सीबीआई को इस मामले में जांच करने का कोई अधिकार नहीं है. वहीं रिया के वकील ने कहा कि ईडी और सीबीआई जो करोड़ों की जांच कर रही है कभी दिन और रात का उजाला नहीं देख पाएगी. तो रिया ने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट सीबीआई जांच के आदेश देती है तो मुझे उससे कोई आपत्ति नहीं है.