Thu. Mar 28th, 2024

It’s All About Cinema

Sushant Case/ CBI जांच के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने मंत्रालय को भेजी पप्पू यादव की चिट्ठी

1 min read
Sushant Singh Rajput

Sushant Singh Rajput


सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस (Sushant Case) में बिहार से रह चुके सांसद Pappu Yadav ने गृह मंत्री अमित शाह को सीबीआई जाँच के लिए पत्र लिखा था. उन्होंने गृह मंत्री को लिखे हुए पत्र में सुशांत सुसाइड केस में CBI के जरिये तह तक जाने की अपील की थी. अब गृहमंत्री ने उनके आवेदन को आगे की कार्रवाई के लिए सम्बंधित मंत्रालय को भेज दिया है.

सुशांत मामले मे अमित शाह ने लिखें हुए पत्र का दिया जवाब

Pappu Yadav ने ट्वीट के जरिये बताया कि उन्होंने सुशांत आत्महत्या केस (Sushant Case) में अमित शाह को चिट्ठी लिखते हुए सीबीआई की मांग की थी . पप्पू यादव ने कहा कि मैंने अमित शाह जी को कहा था की अगर आप चाहें तो क्या कुछ नहीं हो सकता हमने बिहार के चिराग को खोया है. कृप्या मेरी बात को नज़रअंदाज़ ना करके इस केस की जांच शुरू करा दें, जिससे सुशांत को न्याय मिल सके. साथ ही उन्होंने बताया कि अमित शाह ने उनकी बात को आदरपूर्वक जवाब देते हुए कहा -हमने आपकी बात का सम्मान करते हुए आपके खत को कार्यवाही के लिए इस केस से संबंधित मंत्रलाय मे पहुँचा दिया है. उन्होंने अमित शाह के इस ट्वीट का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.

sushant case

इन लोगों ने भी की थी सीबीआई जांच की मांग

सुशांत सिंह राजपूत के लिए बॉलीवुड स्टार्स, कई पॉलीटिशियंस भी आगे आकर अपनी राय रख रहे हैं. वहीं हाल ही में सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर सीबीआई की जांच कराने के लिए कहा. जिसमें शेखर सुमन ने उनका समर्थन दिया. गौरतलब है कि पिछले 1 महीने से इस केस की जांच की जा रही है, लेकिन पुलिस के हाथ में अब तक कोई भी पुख्ता सबूत नहीं लगा है, जिससे किसी पर शक किया जाए. लेकिन कई राजनीतिक पार्टियों और बॉलीवुड एक्टर्स के साथ ही उनके फैंस का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि उनके लिए साजिश रची गई है. इसके लिए सीबीआई जांच होनी चाहिए.

मुस्कान अब्बासी