सुशांत सिंह राजपूत के केस में हर पल एक नया बदलाव देखने को मिल रहा है. कभी पुलिस, कभी रिया, तो कभी सीबीआई जांच. इस बार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आया है. सुप्रीम Court से सुशांत केस में सीबीआई जांच के लिए मांग की गई थी. इसी कड़ी में सुप्रीम कोर्ट ने इस केस में पुलिस को अपना काम करने देने और सीबीआई जांच ना होने की बात कही है.
सुशांत सिंह केस में नया मोड़
सुशांत सिंह राजपूत मौत का केस हर दिन उलझता जा रहा है. अब इस केस में एक और मोड़ आया है. सुप्रीम Court ने इस मामले को लेकर साफ कर दिया है कि मुंबई पुलिस इस केस को देख रही है तो उसे उसका काम करने दे, सीबीआई जांच नहीं होगी. सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को लेकर कई सारी बातें सामने आ रही हैं. सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर कई सारे इलजाम लगाए है. रिया के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी है. सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह का आरोप है कि मुंबई पुलिस रिया की मदद कर रहीं है. न्यूज़ एजेंसी से बातचीत के दौरान विकास ने कहा है कि अगर रिया सुप्रीम कोर्ट गई है तो उन्हें मामले की जांच सीबीआई से कराने की अर्जी देनी चाहिए थी और रिया ने तो केस को पटना से मुंबई शिफ्ट करने की मांग की है. इससे ज्यादा सबूत क्या होगा.
ये भी पढ़े, सुब्रमण्यम Swamy ने सुशांत मामले में ट्वीट कर दिए कई बड़े सबूत, हत्या की जताई आशंका
रिया को किस बात का है डर
बुधवार को पटना पुलिस रिया के घर पुछताछ के लिए गई थी तो उनके घर पर रिया और उनका परिवार नहीं था. अपने खिलाफ मामला दर्ज होंने के बाद रिया ने अपने वकील सतीश मनशिंदे के जारिए सुप्रीम Court में एक याचिका लगाकर इस केस को पटना से मुंबई ट्रांसफर कराने का मांग की है. सुशांत के पिता ने रिया और उनके परिवार के खिलाफ 25 जुलाई को एफआईआर दर्ज कराई थी.
प्रिया तोमर