काफी समय से Sushant केस को लेकर चर्चाएं बनी हुई थी कि इस केस की जांच मुंबई पुलिस या सीबीआई करेगी. हालांकि सुप्रीम कोर्ट से एक बड़ी खबर आई है कि इस केस को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को ट्रांसफर कर दी है. साथ ही रिया के याचिका जो कि बिहार से मुंबई केस ट्रांसफर करने की दायर की गई थी उसे खारिज कर दी गई है. इस फैसले को सुनते ही श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि हमारी जीत हुई है. सुशांत केस को लेकर काफी समय से जांच पड़ताल की जा रही थी. लेकिन अब इस केस को सीबीआई को सौंप दी गई है जिससे सुशांत के मौत के पीछे का कारण पता चल सके.
मुंबई पुलिस करें सहयोग- सुप्रीम कोर्ट
जस्टिस ऋषिकेश राय ने अपनी सुनवाई करते हुए कहा कि इस केस को सीबीआई को सौंपी जाती है. साथ ही मुंबई पुलिस सीबीआई को इस केस में जांच पड़ताल करने में सहयोग करेगी. रिया चक्रवर्ती ने अपनी याचिका दर्ज करते हुए कहा था कि बिहार में इस केस का दर्ज होना गलत है जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बिहार में Sushant केस को लेकर एफआईआर दर्ज करना सही है. सुशांत की आत्महत्या या हत्या हुई है अब इस केस की जांच सीबीआई करेगी.
सीबीआई जांच की मुहिम की हुई जीत
सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर काफी समय से सीबीआई जांच की मुहिम चलाई जा रही थी. इस मुहिम में सुशांत के परिवार के साथ उनके फैंस, करीबी, बॉलीवुड, राजनीतिक पार्टियों समेत सभी अपना सहयोग दे रहे थे. हालांकि अब सुप्रीम कोर्ट से फैसला आ चुकी है कि इस केस की जांच सीबीआई करेगी. जिससे उनके फैंस, परिवार वाले सभी काफी खुश नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर सभी सीबीआई जांच की जीत होने को लेकर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं रख रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही सीबीआई इस केस की जांच पड़ताल कर Sushant की आत्महत्या के पीछे का कारण को जान पाएगी. जिससे एक अनसुलझी गुत्थी सुलझ जाएगी.
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला सीबीआई करेगी जांच, जानें कैसे जुड़े लोगों का क्या है कहना